12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघा हादसा… मौत ने बुलाया : चालक सत्यम को मालिक ने जबरदस्ती भेजा था बरात के साथ, तो संचित पहली बार अकेला गया था

घोघा हादसा... मौत ने बुलाया : चालक सत्यम को मालिक ने जबरदस्ती भेजा था बरात के साथ, तो संचित पहली बार अकेला गया था

कोई दुल्हन को, तो कोई बरात ले जाने वालों को कोसता दिखा, सभी तकदीर की बात कह दे रहे थे सांत्वना घोघा क्षेत्र के एनएच-80 स्थित आमापुर के पास सोमवार की देर रात हुए सड़क हादसे में अलग -परिवार के छह लोगों ने अपनी जान गंवा दी. घटना के लिए एनएच-80 की दुर्दशा, या फिर उसके लिए काम करने वाले जनप्रतिनिधि, या निर्माण एजेंसी, या फिर हाइवा चालक या फिर बरातियों को लेकर जा रहे कार चालक जिम्मेदार थे, इसका खुलासा तो जांच के बाद ही होगा. मगर फिलहाल छह परिवार के बुझ चुके दीयों के लिए मायागंज अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक मातम पसरा रहा. वरीय अधिकारियों से लेकर कनीय पदाधिकारियों तक लगातार चक्कर लगाते दिखे. हालांकि लोगों के बीच यह भी चर्चा थी कि रात 12 बजे हुए हादसे के 10 घंटे बाद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों की नींद टूटी और वे लोग मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे. पोस्टमार्टम हाउस में एक तरफ जहां मृतकों के शव का पोस्टमार्टम हो रहा था तो दूसरी तरफ बाहर खड़े परिजन विलाप कर कोई दुल्हन को तो कोई बरात ले जाने वाले लोगों को कोसते दिखे. सभी जुबान पर बस एक ही बात थी, मौत ने जबरदस्ती बुलाया मृत स्कॉर्पियो चालक सत्यम मंडल के बड़े भाई व अन्य परिवार के लोगों ने बताया कि सत्यम किसी और की गाड़ी चलाता था. सोमवार की रात बगल के गांव के एक कार मालिक ने उसे फोन कर कहा कि वह काफी थका हुआ है और एक बरात जाने के लिए उसकी गाड़ी की बुकिंग है. सत्यम ने पहले तो मना किया पर कार मालिक द्वारा काफी जोर देने के बाद सत्यम तैयार हो गया. इधर, 17 वर्षीय संचित कुमार जो कि इंटर का छात्र था, उसकी मां बिंदू देवी ने बताया कि उनका बेटा कभी भी किसी बरात में नहीं जाता था. गांव में हो रही शादी को लेकर बरात जाने के लिए उसने अकेले ही जाने की जिद की थी. दोनों ही मृतकों के परिजनों का कहना था कि मौत ने ही दोनों को बुला लिया. मुंगेर के गबड्डा धबड़ी निवासी मोहित की शादी में जा रहे थे बरात घटना में मुंगेर जिला के शामपुर थाना क्षेत्र के गबड्डा धबड़ी निवासी मोहित कुमार दास की शादी के लिए जा रहे बारात में कई लोग शामिल हुए थे. जिसमें सत्यम मंडल और संचित सहित लालू दास का 10 वर्षीय बेटा अभिषेक जो कि पांचवीं कक्षा का छात्र है. वह अपने पिता के अलावा पहली बार कहीं जाने के लिए निकला था. कोलकाता के 24 परगना से आये उसके मौसा पोरिमल दास के साथ वह बरात जा रहा था. घटना में अभिषेक सहित पोरिमल दास की भी मृत्यु हो गयी. घटना में घायल लव रविदास का 16 वर्षीय बेटा अमित दास की भी मौत हो गयी. वह पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद स्थित तालगाछी का रहने वाला था और आठवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. उक्त घटना में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर निवासी पंकज कुमार सिंह की भी मृत्यु हो गयी. वह तीन बच्चों के पिता थे. मुंगेर में ही बिजली मिस्त्री का काम करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें