Bihar News: भागलपुर में किन जगहों से गुजरेगी गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा? जानिए पूरा कार्यक्रम…

Bihar News: भाजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुक्रवार को भागलपुर शहर में भ्रमण करेगी. जानिए भागलपुर और कटिहार के कार्यक्रम...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2024 11:45 AM
an image

Bihar News: भाजपा के फायर ब्रांड नेता सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा करने जा रहे हैं. भागलपुर जिले से उनकी यह यात्रा शुरू होगी और सीमांचल के जिलों का भी वो दौरा करेंगे. गुरुवार की रात को गिरिराज सिंह भागलपुर के अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे. उसके बाद अगले दिन यानी शुक्रवार को शहर में वो इस यात्रा के तहत अन्य लोगों के साथ भ्रमण करेंगे. भागलपुर में इस यात्रा का रूट मैप भी तैयार है. वहीं गिरिराज सिंह के इस यात्रा से सियासी घमासान मचा हुआ है. राजद समेत विपक्षी दलों ने गिरिराज सिंह व भाजपा पर निशाना साधा है.

भागलपुर शहर में गिरिराज सिंह की यात्रा

शुक्रवार की सुबह भागलपुर शहर से गिरिराज सिंह अपनी इस यात्रा को शुरू करने वाले हैं. बूढानाथ मंदिर से उनकी यात्रा शुरू होगी जो बूढानाथ चौक, शंकर टॉकीज चौक, नागरमल, जिला स्कूल कंपाउंड, खलीफाबाग चौक, वेराइटी चौक होते हुए स्टेशन चौक जाएगी और लोहिया पुल, अजंता सिनेमा रोड, घंटाघर चौक, बड़ी पोस्टऑफिस चौक, कचहरी चौक, पुलिस लाइन, तिलकामांझी चौक होते हुए राज ट्रांसपोर्ट डिपो तक जाएगी.

ALSO READ: Bihar News: सीतामढ़ी में बैरगनिया थाना के थानेदार ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

भागलपुर से कटिहार जाएंगे गिरिराज सिंह

भागलपुर शहर में यात्रा संपन्न करने के बाद गिरिराज सिंह सड़क मार्ग के द्वारा कटिहार रवाना हो जाएंगे. शुक्रवार को कटिहार के ही अतिथिशाला में केंद्रीय मंत्री रात्रि विश्राम करेंगे. शनिवार को कटिहार में हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू होगी. यज्ञशाला श्रीराम मंदिर ये शुरू होकर यह यात्रा राजेंद्र स्टेडियम जाएगी जहां केंद्रीय मंत्री का संबेाधन भी होगा. कटिहार में यात्रा नगर में भ्रमण करेगी. शहीद चौक, बाटा चौक, न्यू मार्केट, दुर्गा स्थान चौक, होते हुए गोलछा कटरा चौक, मिर्चाईबाड़ी चौक होकर यात्रा रौतारा टोल प्लाजा तक जाएगी.

तेजस्वी और गिरिराज आमने-सामने

इधर गिरिराज सिंह की इस यात्रा पर तेजस्वी यादव भड़के हुए हैं. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह को अपनी उपलब्धि बताना चाहिए. उन्होंने कोई काम किया नहीं तो वो अपना वही काम कर रहे हैं जिसके लिए जाने जाते हैं. इंसान को इंसान से लड़ाएंगे. धर्म को नफरत से लड़ाना. नफरत और जहर बोकर अपना धंधा चलाते हैं. वहीं गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव धर्म विशेष के लिए ही यात्रा करते हैं.

Exit mobile version