भारत सरकार के मंत्री सह भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने भागलपुर से हिंदू स्वाभिमान यात्रा (giriraj singh swabhiman yatra) की शुरुआत की. गिरिराज सिंह गुरुवार की शाम को ही भागलपुर पहुंच गए थे. शुक्रवार को तय कार्यक्रम के तहत भागलपुर से उन्होंने अपनी इस यात्रा की शुरुआत की. गिरिराज सिंह के साथ उनके सैंकड़ो समर्थन पहले शहर में स्थित बूढानाथ मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. मंत्रोच्चारण से मंदिर परिसर गूंजायमान रहा. वहीं मंदिर में पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री जिला स्कूल मैदान पहुंचे. जहां से हिंदू स्वाभिमान यात्रा रवाना हुई और शहर का भ्रमण किया गया.
बूढानाथ मंदिर में पूजा के बाद निकाली यात्रा
गिरिराज सिंह मंदिर ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा शुरू करने से पहले भागलपुर के प्रसिद्ध बूढानाथ मंदिर में पूजा की और भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. पूजा अर्चना करने के बाद गिरिराज सिंह जिला स्कूल मैदान पहुंचे. स्वामी दीपांकर महाराज भी उनके साथ रहे. इस यात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल हुईं. बूढानाथ मंदिर से कलश भरकर ये महिलाएं जिला स्कूल मैदान पहुंचीं. जिला स्कूल मैदान में कार्यक्रम के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. इस यात्रा में आम लोगों के अलावे भाजपा के भी कई नेता शामिल हुए हैं.
जिला स्कूल प्रांगण में कार्यक्रम
भागलपुर के जिला स्कूल के प्रांगण से हिंदू स्वाभिमान यात्रा को रवाना किया गया. गिरिराज सिंह अपने समर्थकों के साथ शहर में भ्रमण पर निकले. इस यात्रा के लिए शहर में पुलिस प्रशासन ने विशेष भी की थी. जाम की समस्या सामने नहीं आए, इसे लेकर भी विशेष तैयारी की गयी. वहीं गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी दिखी. किसी तरह का माहौल नहीं बिगड़े, इसे लेकर भी पुलिसकर्मी चौकस दिखे.
सियासी उबाल के बीच गिरिराज की यात्रा
गौरतलब है कि गिरिराज सिंह की इस यात्रा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. विपक्ष ने इस यात्रा को गलत करार देते हुए गिरिराज सिंह समेत पूरे भाजपा को घेरा. माकपा ने इस यात्रा पर रोक लगाने की मांग की थी. भागलपुर में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश का आरोप लगाया था. जबकि गिरिराज सिंह ने इस यात्रा को गैरराजनीतिक बताते हुए कहा कि हिंदुओं की आबादी कई इलाकों में तेजी से घटी है. अस्तित्व बचाने के लिए ये यात्रा निकाली गयी है. बता दें कि गिरिराज सिंह भागलपुर से कटिहार, पूर्णिया होते हुए किशनगंज तक यात्रा करेंगे.