15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधार नहीं देने दुकान पर बैठी युवती से मारपीट

किराना दुकानदार ने मधु गुटखा उधार नहीं दी. दुकान पर पहुंचे चार दबंगों ने दुकान पर बैठी युवती काजल कुमारी (19) पिता पप्पू शर्मा से मारपीट की

थाना क्षेत्र अंतर्गत जमालदीपुर वार्ड नौ में मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे किराना दुकानदार ने मधु गुटखा उधार नहीं दी. दुकान पर पहुंचे चार दबंगों ने दुकान पर बैठी युवती काजल कुमारी (19) पिता पप्पू शर्मा से मारपीट की. मारपीट में युवती का सिर फट गया. शरीर के अंदुरुनी अंगों में चोट व चेहरे पर जख्म है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने घायल युवती को बेहोशी की हालत में उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर इलाज के लिए भर्ती कराया. सीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया. उपचार के बाद भी युवती घंटों बेहोश पड़ी थी. उसके सिर पर कई टांके लगाये गये. युवती की मां मीरा देवी ने जमालदीपुर के अभिषेक सिंह पिता सुबोध सिंह, विकास शर्मा समेत चार अज्ञात पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मीरा देवी ने बताया कि घटना के वक्त हम मां-बेटी अपनी दुकान पर अकेली थी. अभियुक्तों ने मधु गुटखा उधार देने की मांग की. काजल ने उधार देने से मना कर दिया. अभिषेक सिंह ने थ्रीनट के बट से काजल के सिर पर प्रहार कर दिया. चोट लगते ही काजल लहूलुहान बेहोश होकर जमीन पर गिर गयी. खबर लिखे जाने तक बिहपुर थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी. बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि घटना जानकारी मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जूट गयी है. आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डीडीसी ने किया सन्हौला प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण

कहलगांव विक्रमशिला विश्वविद्यालय स्थल पर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह व कहलगांव एसडीएम अशोक कुमार मंडल सहित कई पदाधिकारियों ने सन्हौला प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरिक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सन्हौला अंचल, प्रखंड, मनरेगा, बाल विकास सहित सभी कार्यालय का निरीक्षण किया. विभिन्न विभागों में हो रहे विकास कार्यों को लेकर प्रखंड व अंचल एवं अन्य विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कहलगांव, पीरपैंती के बीडीओ तथा सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय, बीपीआरओ कुणाल कुमार मौजूद थे. बैठक में निर्देश दिया गया कि मुख्यमंत्री के कहलगांव आने के पूर्व सभी सरकारी योजनाओं को पूरा करना है. मुख्यमंत्री का पीरपैंती जाने का कार्यक्रम है. इसलिए दोनों प्रखंड के पदाधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है. एसडीएम ने तीनों प्रखंड के बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया, कहा कि सरकारी सहायता में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें