अमडंडा थाना क्षेत्र के मधुसूदन गांव की एक युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया. उल्टियां करने और उससे गंध आने पर परिजन उसे लेकर तुरंत स्थानीय पीएचसी लेकर पहुंचे. चिकित्सकों ने युवती की स्थिति गंभीर बता उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया.इलाज के दौरान बुधवार रात उसकी मौत हो गयी. मृतका अमडंडा थाना क्षेत्र के मसूदनपुर वार्ड नंबर 12 निवासी अरविंद सिंह के पुत्री नेहा कुमारी उर्फ कोमल कुमारी (18) है. बरारी पुलिस ने मृतका के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवती के पिता अरविंद सिंह ने दर्ज कराये गये फर्द बयान में उल्लेख किया है कि वह अपने खेत में धान का फसल काटने के लिए गये थे. उन्हें जानकारी दी गयी कि नेहा ने कुछ खा लिया है. वह अपनी बेटी को लेकर पहले स्थानीय अस्पताल और फिर रेफर किये जाने के बाद दोपहर के वक्त मायागंज अस्पताल पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को किसी चीज की कमी नहीं थी. नेहा ने जहर क्यों खाया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.उन्होंने घटना में किसी का भी दोष नहीं बताया है. पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सकों ने मृतका बेसरा संरक्षित कर लिया है. इसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जायेगा. अधिक से अधिक वादों का करें निबटारा : डालसा जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के कार्यालय में गुरुवार को बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता सचिव ने की. बैठक में 14 दिसंबर को आयोजित होनेवाली लोक अदालत पर चर्चा की गयी. डालसा सचिव कुमारी ज्योत्स्ना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को प्री-सेटिंग कर अधिक से अधिक वादों के निष्पादन का निर्देश दिया. बैठक में बिजली विभाग के अधिकारी, श्रम अधीक्षक, वन विभाग एवं खनन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ बैंक के लीड मैनेजर अभिनव बिहारी, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के कुणाल कुमार, केनरा बैंक के पारस नारायण, यूको बैंक के बबलू कुमार समेत अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है