Bhagalpur News: ट्रैक्टर की ठोकर से बच्ची की मौत, विरोध में चार घंटे रोड जाम

ट्रैक्टर की ठोकर से बच्ची की मौत, विरोध में चार घंटे रोड जाम

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:21 PM

= शाहकुंड-अमरपुर मुख्य मार्ग पर किरणपुर गांव के सामने हुई दुर्घटना= स्थानीय पदाधिकारी के विलंब से पहुंचने से लोगों में रोष

= सड़क पर ब्रेकर और ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई की मांग

प्रतिनिधि, शाहकुंड

शाहकुंड-अमरपुर मुख्य मार्ग पर किरणपुर गांव के सामने बुधवार की दोपहर तीन बजे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने किरणपुर गांव के राकेश सिंह उर्फ कन्हैया सिंह की पुत्री आठ वर्षीय आरुषी कुमारी को रौंद दिया. जिससे बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मौत से आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर बांस-बल्ला रख कर ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग को लेकर चार घंटे तक रोड जाम कर दिया. जाम की सूचना पाकर सीओ हर्षा कोमल, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों के हंगामा और आक्रोश को देख अकबरनगर व बाथ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. परिजन स्थानीय पदाधिकारी के विलंब से पहुंचने और सड़क पर तेज रफ्तार वाहन चलाने पर रोष प्रकट कर रहे थे. पदाधिकारियों द्वारा समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.

दूसरी कक्षा की छात्रा थी आरुषी

परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरुषी सड़क किनारे खेल रही थी. किरणपुर से शाहकुंड जा रहे एक ट्रैक्टर ने विपरीत तरफ जाकर बच्ची को कुचल डाला. परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक पुलिस सुरक्षा में भाग गया. चालक को खोजते परिजन थाना पहुंच गये. चालक का सुराग नहीं मिलने से लोगों में रोष गहरा गया. बच्ची के पिता की किरणपुर में इलेक्ट्रिक दुकान है. दूसरी कक्षा की छात्रा आरुषी पिता की इकलौता पुत्री थी. पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को हिरासत में लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जाम से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही.