12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोन पर बात करते हाई टेंशन तार की चपेट में आयी युवती, मौत

फोन पर बात करते हाई टेंशन तार की चपेट में आयी युवती, मौत

झारखंड राज्य के साहेबगंज जिला स्थित राजमहल मखानी गांव के रहने वाले मो अनवारुल हक की 20 वर्षीय बेटी की करंट लगने से मौत हो गयी. विगत 9 जुलाई को हुई इस घटना के बाद घायल युवती सफकआरा को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने सोमवार को मृतका के पिता का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी विगत दिनों अपने कॉलेज में परीक्षा देने के लिए साहेबगंज के जिरावाबाड़ी स्थित अंजुमननगर में अपने ननिहाल गयी थी. परीक्षा देने के बाद उनकी बेटी अपने नानी के घर चली गयी. 9 जुलाई को वह छत पर फोन पर बात करते हुए टहल रही थी. इसी क्रम में वह छत के उपर से गुजर रहे 33 हजार वोल्ट के तार में सट गयी. बुरी तरह से घायल हो गयी. छह दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद सोमवार सुबह उसकी मौत हो गयी. मुहर्रम कमेटी का गेट लगाने के दौरान मजदूर को लगा करंट, घायल हबीबपुर चौक पर मुहर्रम को लेकर गेट लगाने के दौरान एक मजदूर करंट की चपेट में आ गया. घटना सोमवार शाम की बतायी जा रही है. पीड़ित मजदूर दाउदबाट निवासी विकास कुमार को लोगों द्वारा स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां से उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास जैसे ही गेट को लगाने के लिए सीढ़ी लगाकर बांस पर चढ़ा. इसी दौरान वहां लटक रहे बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. करंट लगने की वजह से वह सीढ़ी से नीचे गिर कर बुरी तरह से घायल हो गया. इधर स्थानीय लोगों का आरोप था कि संचालक द्वारा लापरवाही से कार्य कराया जा रहा था. गेट और सजावट के दौरान उसे लाइट को कटवाना चाहिए था. अस्पताल में भर्ती मजदूर को खतरे से बाहर बताया गया है. फिलहाल उसका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें