22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शारीरिक शोषण करने का आरोप, पहुंची एसएसपी ऑफिस

शारीरिक शोषण करने का आरोप, पहुंची एसएसपी ऑफिस

घोघा इलाके की रहने वाली एक युवती मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उसने गांव के पास ही रहने वाले रोहित नामक युवक पर 10 सालों तक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि पूर्व में रोहित के साथ बने संबंध के बाद वह गर्भवती हो गयी थी. रोहित ने उसका गर्भपात करा दिया था. इस बात का पता जब परिवार के लोगों को चला तो उन्होंने उसकी शादी किसी और से करा दी. पर रोहित तब भी उसे फोन करता था. इसका पता उसके पति को चला. उसकी शादी टूट गयी. अब रोहित किसी और लड़की के साथ संबंध बना रहा है. वहीं उसकी वर्तमान गर्लफ्रेंड अब उसे फोन कर धमकी दे रही है. युवती ने यह भी बताया कि पूर्व में बंद कमरे में रोहित ने उसके साथ शादी भी की थी. इन सारी घटनाओं के बाद अब उसके मायके वालों ने भी उसे घर से निकाल दिया है. वर्तमान में वह एक मॉल में काम करती है और शहर में किराये का कमरा लेकर रहती है. पेट्रोल पंप के पास लगी टेंपो हुई चोरी तातारपुर थाना क्षेत्र के बिजली साह पीरबाबा पेट्रोल पंप के समीप से 23 नवंबर को टेंपो चोरी हो गयी. मामले में टेंपो मालिक फतेहपुर निवासी मो मुन्ना के लिखित आवेदन पर तातारपुर थाना में केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को वह और उनका टेंपो ड्राइवर मो नसरुद्दीन टेंपो लगाकर किसी काम से गये थे. वापस लौटने पर टेंपो वहां से गायब थी. जिला में चलाया गया विशेष अभियान, 4 गिरफ्तार जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तार किये गये 4 अभियुक्तों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में 24 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी. वारंटों का निष्पादन करते हुए विभिन्न थानों की पुलिस ने 16 जमानती और 5 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया है. बबरगंज पुलिस ने ब्राउन शुगर के धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 44 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद की गयी है. इशाकचक पुलिस ने मारपीट और हथियार लहराने के आरोपित कबाड़ी टोला निवासी मो शारिक को गिरफ्तार किया है. वहीं कोतवाली पुलिस ने नीलाम पत्र वारंटी रंजीत कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त सभी को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष उपस्थित कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें