ब्वॉयफ्रेंड के सामने लूटी थी इज्जत, भागलपुर जेल में 54 कैदियों के बीच पीड़िता ने 6 बलात्कारियों को पहचाना

बिहार के भागलपुर में हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में लिप्त अभियुक्तों को पीड़िता ने जेल जाकर पहचाना. बंदियों की परेड करायी गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 8, 2024 11:01 AM

Bihar News: भागलपुर के हवाई अड्डा गैंगरेप मामले में बुधवार को पीड़िता से कांड में संलिप्त अभियुक्तों की पहचान परेड करायी गयी. पिछले महीने हवाई अड्डा मैदान में एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. बदमाशों ने युवक के साथ मौजूद उसकी प्रेमिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को भी अंजाम दिया था. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गए थे लेकिन मामला सामने आया तो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई थी.

पीड़िता ने दुष्कर्मियों को पहचाना

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी छह अभियुक्तों की जेल में सही से पहचान कर ली है. इसके बाद तिलकामांझी पुलिस और न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से मामले की रिपोर्ट पॉक्सो एक्ट के विशेष अदालत एडीजे-7 में समर्पित कर दी गयी.

ALSO READ: भागलपुर में दवा कारोबारी के पुत्र रौनक केडिया की हत्या, घर के समीप अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

जेल में बंद अभियुक्तों की पहचान परेड करायी गयी

जानकारी के अनुसार शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा और विशेष केंद्रीय कारा में बंद छह आरोपितों को छह राउंड में पीड़िता के समक्ष उपस्थित कराया गया. सभी राउंड में नौ बंदियों को पीड़िता के समक्ष खड़ा किया गया, जिसमें से नौ बंदियों में एक बंदी कांड का अभियुक्त था. पीड़िता ने सभी छह राउंड में कराये गये टीआइ परेड के दौरान अभियुक्तों की पहचान की.

सभी 6 अभियुक्त जेल में बंद हैं…

बता दें कि मामले में पुलिस ने छह में से पांच अभियुक्तों को कांड के प्रतिवेदन के 48 घंटों के भीतर गिरफ्तार किया था, जिसमें मितन उर्फ निती, रितेश कुमार, भोला मंडल और राम कुमार सहित सोहित मंडल शामिल हैं, जबकि कांड के छठे अभियुक्त सन्नी मंडल ने पुलिसिया दबिश के बाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. सभी छह अभियुक्त सच्चिदानंद नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं.

क्या था मामला

11 जुलाई को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ हवाई अड्डा में घूमने गयी नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. मामला मोबाइल व बाइक लूट से शुरू हुआ था, जिसमें पहले दो आरोपितों ने पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड से लूटपाट करना शुरू किया. इसका विरोध करने पर दोनों आरोपितों ने सच्चिदानंद नगर कॉलोनी में रहने वाले अपने अन्य साथियों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे दो के अलावा अन्य चार युवकों ने पहले युवक के साथ मारपीट की और फिर पीड़िता के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया. वहीं, दो युवक पीड़िता के ब्वॉयफ्रेंड को पकड़ कर और उसका मुंह बंद कर खड़े थे.

पुलिस ने स्पीडी ट्रायल की मांग की

इस घटना के दो दिन बाद अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया था. बता दें कि मामले में हुई गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधिकारियों ने कोर्ट में अर्जी देकर मामले को स्पीडी ट्रायल के तहत चलाने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version