शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक युवती का यौन शोषण, तीन लाख रुपये ठगे
झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीया युवती से शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी
झंडापुर थाना क्षेत्र के एक गांव की 21 वर्षीया युवती से शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक यौन शोषण व अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है. जब पीड़ित युवती आरोप पर केस दर्ज कराने झंडापुर थाना आवेदन लेकर पहुंची, झंडापुर पुलिस ने पीड़िता को महिला थाना नवगछिया भेज दिया. 21 अगस्त से आजतक पीड़िता महिला थाना का चक्कर काट रही है, लेकिन किसी थाना में उसके आवेदन पर केस दर्ज नहीं हुआ. आवेदन में झंडापुर वार्ड तीन के मनीष कुमार पिता अवधि मंडल को मुख्य आरोपित बनाया है. गांव के ही मनीष के दोस्त मोनू कुमार पिता मनोज राम, अंकित कुमार पिता सुनील मंडल और सीता देवी पिता स्व आशो राम पर डराने धमकाने और अश्लील वीडियो दिखा कर लाखों रुपये ठगी कर लेने का आरोप लगाया है. लिखा है कि मनीष ने चुपके से मेरा अश्लील वीडियो बना कर मुझे बार-बार ब्लैकमैल कर शारीरिक शोषण करते रहा. मेरे विरोध करने पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. मेरे दोनों भाई और पिता को जान से मारने की धमकी देता था. सोशल साइट पर वीडियो वायरल होने तथा लोक लाज के भय से 10 हजार, 20 हजार रुपये करके कुल तीन लाख 15 हजार रुपये नकदी ठगी करने तथा हजारों रुपये का किराना सामान लेने का आरोप लगाया है. यह बात घरवालों को पता चला, तो घरवालों ने मेरी शादी करा दी. शादी के अगले दिन 10 जुलाई को पति के साथ मायका से विदा होकर ससुराल जाने लगी. इस दौरान रास्ते में ही उसके पति के मोबाइल वाट्सएप पर मनीष कुमार ने मोबाइल संख्या 9534789626 से सभी अश्लील वीडियो और फ़ोटो भेज दिया. अभियुक्तों ने एक लाख रुपये की मांग की.
पत्नी का अश्लील वीडियो देख पति ने रखने से किया इंकार
पति ने जब पत्नी का अश्लील वीडियो देखा, तो आक्रोशित होकर वह वीडियो युवती के भाई के मोबाइल पर भेज दिया और उसी वक्त युवती को मायके में आकर छोड़ दिया. पति ने युवती को रखने से इंकार कर दिया. घरवाले झंडापुर मुखिया और सरपंच के पास पहुंचे. अभियुक्तों के माता-पिता को बुलाकर पंचायत हुई, जहां दोबारा गलती नहीं करने की बात कही गयी. 15 अगस्त की शाम मोनू कुमार अपने साथ आधा दर्जन अपराधियों के साथ हड़वे-हथियार से लैस होकर घर पहुंच गया और पिता व भाई से मारपीट की. ग्रामीणों ने किसी तरह विवाद शांत कराया. अभियुक्तों ने मोबाइल 9279368415 से फोन कर एससी/एसटी केस में फंसा कर जेल भेजने और हत्या करने की खुलेआम धमकी दी. पीड़िता ने नवगछिया एसपी पूरन कुमार झा से आवेदन पर केस दर्ज कर न्याय एवं जांचोपरांत अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है