24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नामांकन के नाम पर छात्राओं से हो रही वसूली

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन में चल रहे नामांकन के नाम पर छात्राओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसे लेकर कटिहार की दो छात्राओं ने एसएम कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत की है

टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर वन में चल रहे नामांकन के नाम पर छात्राओं से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. इसे लेकर कटिहार की दो छात्राओं ने एसएम कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत की है. दोनों छात्रा ने आवेदन में कहा कि नामांकन के नाम पर साइबर कैफे वालों ने चालान काटने के नाम पर 5400-5400 रुपये लिये लेकिन चालान नहीं काटा है. अब पैसा भी वापस नहीं कर रहा है. घटना 15 जून का है. छात्रा ने कहा कि एसएम कॉलेज में स्नातक में नामांकन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं. छात्रा ने कहा कि बुधवार को साइबर कैफे वालों से फिर से पैसा वापस करने की बात कही. कैफे वाले ने अब नामांकन के लिए 13 हजार रुपये की मांग उनलोगों से किया है. छात्रा ने कहा कि एसएम कॉलेज रोड में कैफे संचालित है. उधर, एसएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि मामला कॉलेज से जुड़ा नहीं है. ऐसे में कॉलेज प्रशासन कुछ नहीं कर पायेगा. उन्होंने कहा कि पीड़ित छात्रा को मामले को लेकर थाना में आवेदन देना चाहिए था. ——————————— ऑनर्स विषय बदलने के लिए 28 तक दिया मौका मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन स्नातक सत्र 2024-28 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए प्रथम, दूसरी व तीसरी सूची में चयनित हुए या फिर नामांकन से वंचित उन छात्रों को ऑनर्स विषय (एमजेसी) बदलने के लिए 27 व 28 जून तक का मौका दिया है. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने सूचना जारी की है. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो शिव प्रसाद यादव ने कहा कि बदले हुए विषय की सूची 29 जून को दिन के 11 बजे कॉलेज के वेबसाइट व सूचना पट्ट पर चिपका दी जायेगी. इसी सूची के आधार पर 29 से 30 जून तक ऑनलाइन नामांकन व शुल्क लिये जायेंगे. उधर, मुख्यालय सहित दूर दराज के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों ने स्नातक सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची कॉलेज के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. इसी सूची के आधार पर 29 जून तक कॉलेजों में ऑनलाइन प्रोविजनल नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद एक से छह जुलाई तक कॉलेजों में ऑन स्पॉट के तहत नामांकन होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें