पुलिस और परिजनों ने जिस लड़की को घोषित किया था मृत वो मिली जिंदा, हत्यारोपित अभी भी जेल में, नाबालिग ने खोला राज…
पुलिस और परिजनों द्वारा मृत घोषित कर दी गयी एक लड़की को रंगरा पुलिस ने जिंदा बरामद किया है. मामला रंगरा के झल्लूदास टोला का है. बरामद की गयी लड़की नरहरि मंडल की पुत्री एकता कुमारी (14) का शनिवार को रंगरा पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराया और कोर्ट में बयान कलमबद्ध कराया. फिलहाल लड़की को पुलिस अभिरक्षा में है. दूसरी ओर इस लड़की की हत्या के आरोप में गांव का ही युवक संतोष कुमार पिछले पांच माह से जेल में है.
पुलिस और परिजनों द्वारा मृत घोषित कर दी गयी एक लड़की को रंगरा पुलिस ने जिंदा बरामद किया है. मामला रंगरा के झल्लूदास टोला का है. बरामद की गयी लड़की नरहरि मंडल की पुत्री एकता कुमारी (14) का शनिवार को रंगरा पुलिस ने मेडिकल चेकअप कराया और कोर्ट में बयान कलमबद्ध कराया. फिलहाल लड़की को पुलिस अभिरक्षा में है. दूसरी ओर इस लड़की की हत्या के आरोप में गांव का ही युवक संतोष कुमार पिछले पांच माह से जेल में है.
परिजन और पुलिस हतप्रभ
अब लड़की के जिंदा बरामद होने के बाद उसके परिजन और पुलिस हतप्रभ हैं. एकता के अपने गांव झल्लूदास टोला में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे नरेश मंडल के घर से बरामद किया.
लड़की ने कोर्ट में दिया बयान :
इधर बरामद हुई लड़की ने कोर्ट में बयान दिया है कि वह गांव के ही सुबोध कुमार नाम के युवक के साथ यूपी गयी थी. वहां पर सुबोध ने उसके साथ शादी की. लेकिन, 10 दिन बाद ही सुबोध ने बच्चू यादव नाम के एक अधेड़ से उसकी जबरन शादी करा दी. बच्चू उसे घर में प्रताड़ित करता था. आजिज आकर वह वहां से अपने गांव भाग आयी.
Also Read: Irctc/Indian Railways News: बिहार आने-जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनें अब मार्च तक चलेंगी, जानें किन ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार
नये सिरे से होगा अनुसंधान:
रंगरा ओपी के प्रभारी महताब खां ने कहा कि इस मामले का नये सिरे से अनुसंधान किया जायेगा. साथ ही इस बात का भी पता लगाया जायेगा कि 29 जुलाई को बरामद लाश किसकी थी और उसकी हत्या किसने की थी. झल्लूदास टोला के सुबोध कुमार और यूपी में रहने वाले बच्चू यादव की तलाश है.
Posted By: Thakur Shaktilochan