बच्चियों की थिरकन व अदाकारी ने जीत लिया दिल

कार्मेल स्कूल में गुरुवार को केजी क्लास की बच्चियों की नृत्य में थिरकन और नाटक में मनोहारी अदाकारी देख दर्शक दीर्घा की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 9:54 PM

कार्मेल स्कूल में गुरुवार को केजी क्लास की बच्चियों की नृत्य में थिरकन और नाटक में मनोहारी अदाकारी देख दर्शक दीर्घा की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थीं. स्कूल के वार्षिकोत्सव पर करीब तीन घंटे तक चले रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम का थीम दी कलर्स ऑफ जर्नी जीवन एक यात्रा पर नाटक की प्रस्तुति देकर जीवन की गाड़ी में सुख-दुःख का मंचन किया. झिझिया, राजस्थानी, बंगाली व केरल नृत्य की प्रस्तुति ने शमा ही बांध दी. माता-पिता को समर्पित मेरे पापा, मेरी मां प्यारी मां और ये तो सच है कि भगवान है…गीत गाकर छोटी-छोटी बच्चियां दर्शकों के दिल को छू गयी. आखिर में जीजस वाज बोर्न ऑन क्रिसमस डे, जिंगल बेल गीत पर क्रिसमस नृत्य की प्रस्तुति दी गयी. बच्चों को रुचि के अनुसार कैरियर चुनने दें : राजीव बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा, मिनिस्टर प्रोवेंसियल रेवरेंट फादर थॉमस चिट्टूकालम, प्राचार्या सिस्टर आशा, मैनेजर सिस्टर सुजाता व उपप्राचार्या सिस्टर जैकलिन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथि राजीव कांत मिश्रा ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों का ख्याल रखें. उन्हें उनकी रूचि के अनुसार करियर को चुनने दें. उन्हें भयभीत नहीं करें. उनका निखार करें. प्राचार्या ने सभी का स्वागत और उपप्राचार्या ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. स्कूल टॉपर को किया सम्मानित – स्कूल के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार साह ने बताया कि 10वीं की टॉपर तृप्ति रानी चौधरी, 12वीं कक्षा की टॉपर सौम्या कुमारी, आदिवा कोहली (आइआइटी खड़गपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की छात्रा) व दीया अग्रवाल को सम्मानित किया गया. केजी कक्षा की श्रेयांशी चटर्जी, राम्या मिश्रा व अरवी झा को सम्मानित किया गया. नाजिया व प्रियंका कार्यक्रम की मास्टर ऑफ सेरेमनी थी. साहिरा, फरहा, उरुज, सुधा, ज्योति, दीक्षा, द्रक्षा व तनीषा ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version