22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur news शाहकुंड में विज्ञान प्रतियोगिता में छात्राओं का प्रदर्शन अव्वल

शाहकुंड के आंबेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत साह, पंस चंदा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया

शाहकुंड के आंबेडकर स्टेडियम में जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का क्षेत्रीय विधायक ललित नारायण मंडल, जिप अध्यक्ष मिथुन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष अनंत साह, पंस चंदा कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया. विज्ञान प्रतियोगिता में भागलपुर, बांका, मुंगेर जिला के दो हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. पांचवी से दशम वर्ग के छात्र-छात्राओं के आयोजित लिखित परीक्षा में छात्रों के साथ छात्राओं का दबदबा रहा. छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति कर अव्वल रही. परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को आयोजन समिति ने मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता परीक्षा से छात्रों का मनोबल बढ़ता है. उन्होंने संचालक के इस कार्य की सराहना की. अध्यक्षता नरेश चंद्र यादवेंदू व मंच संचालन शारवेंदू कुमार ने किया. मौके पर साधो यादव, अशोक यादव, मनोज मंडल, पिंटू दास, ममता शर्मा,विनय कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.

विधायक ने सभा मंच व पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

शाहकुंड के आंबेडकर स्टेडियम में सांसद निधि से निर्मित सभा मंच व विधायक निधि से बने पीसीसी सड़क का विधायक ललित नारायण मंडल ने फीता काट कर उद्घाटन किया. सांसद निधि से नौ लाख 77 हजार की लागत से सभा मंच व विधायक निधि से आठ लाख 13 हजार की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण हुआ है. मौके पर जिप सदस्य अनंत साह, विनय कुमार, मनोज मंडल, रामविलास सिंह, शरणदेव सिंह, सउद आलम मौजूद थे.

गंगा ग्लोबल पब्लिक स्कूल के विंटर कार्निवल में विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा

पीरपैंती प्यालापुर स्थित गंगा ग्लोबल पब्लिक स्कूल में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया. उद्घाटन एसडीपीओ 2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता, विद्यालय के चेयरमैन रमेश दुबे, सह चेयरमैन अजीत दुबे, निदेशक रौशन दुबे व प्राचार्य अमर नाथ सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर व दीप प्रज्वलित कर किया. विंटर कार्निवल का इस तरह का आयोजन क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में पहली बार था, जिसे देखने अभिभावकों व दर्शकों ने बड़ी संख्या में मौजूदगी दर्ज करायी. निदेशक ने बताया कि 25 दिसंबर को इस प्रकार के आयोजन का मकसद भारतीय व पाश्चात्य दोनों संस्कृतियों का समागम है. इस दिन पंडित मदन मोहन मालवीय, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती व क्रिसमस डे एक साथ मनाया गया. विद्यालय परिसर में बच्चों की बनायी मनमोहक कलाकृतियों में बच्चों ने पेंटिंग, विज्ञान व पाक कला का प्रदर्शन किया. आर्ट एग्जिबिशन, साइंस एग्जिबिशन, पुस्तक मेला, फूड स्टॉल, विभिन्न प्रकार के झूलें व मनोरंजक खेल का सृजनात्मकता का दर्शकों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. निदेशक ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विद्यालय के विद्यार्थियों, नितेश मिश्रा, हिमांशु कुमार, कुणाल कुमार, सरोज सिंह, उदय तिवारी, सुमित कुमार, अमित ठाकुर, जय सोनी, विकास ओझा, कौशल दुबे, गंगा राय, विनीता मैंम, चंद्रलेखा मैंम, सुप्रिया मैंम, रिशा मिस, सुप्रिया मिस, प्रीति मिस, शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार जताते हुए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें