वही समाज उन्नत है, जहां बेटे के बराबर बेटियों को मिलता है सम्मान

राष्ट्रीय बालिका दिवस व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पीस सेंटर परिधि के द्वारा कासिमपुर में बालिका खेल उत्सव का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:24 AM

राष्ट्रीय बालिका दिवस व भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पीस सेंटर परिधि के द्वारा कासिमपुर में बालिका खेल उत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर राहुल जयनारायण सहित अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. प्रतिभागी बच्चियों को पुरस्कृत करते हुए गोराडीह थानाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन बहुत ही खास है और हम सबके लिए संकल्प लेने का दिन है. वही समाज बेहतर और उन्नत माना जाता है जिस समाज में लड़कियों को लड़कों के बराबर सम्मान और अवसर मिलता है. जब हम अपनी बेटियों को बेटों के बराबर अवसर प्रदान करते हैं तो सिर्फ परिवार का ही नहीं समाज और देश का नाम रौशन होता है. इधर, दौड़ प्रतियोगिता के ग्रुप ए में पूजा कुमारी, अम्पी कुमारी, प्रिया रुचि कंचना एवं ग्रुप बी में रजनी, करिश्मा, सेविका और ग्रुप सी में वर्षा सैय्यदा और ज्योति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. राउंड रेस के ग्रुप ए में कल्पना, काजल, दीपा व बी में सैयदा, करीना, सुभम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कबड्डी प्रतियोगिता में गोराडीह प्रखंड के कासिमपुर, अगड्डा, तरछा, सरैया, बदली चौक, मोहनपुर, सियरगढ़, मुरहान, कहलगैय्या आदि के टीमों ने भाग लिया. इसमें पीटी उषा क्लब कासिमपुर विजेता, तो संघर्ष बालिका क्लब तरछा उपविजेता रही. निर्णायक के तौर पर राकेश कुमार और रविंद्र कुमार थे. विजेता प्रतिभागियों को संयुक्त रूप से अतिथियों ने मोमेंटो और शील्ड देकर पुरस्कृत किया. इस मौके पर पीस कमेटी के सदस्य, ग्रामीण व बच्चे उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version