एसएम कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सात दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम मिशन साहसी का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इसमें छात्राओं को कराटे के साथ आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग दी जायेगी. सुबह के सत्र में अभ्यास कैंप का आयोजन किया जायेगा. इससे पहले कार्यक्रम का कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार सिंह, परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री देवदत्त जोशी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, मुक्ता सिंह, हैप्पी आनंद भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया. पहले दिन के सत्र में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया. मार्शल आर्ट विशेषज्ञ कुंदन कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मौके पर प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि मिशन साहसी से छात्राओं को लाभ मिलेगा. साथ ही छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा. क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने कहा कि अभियान छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ विपरीत परिस्थितियों में उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए है. संचालन जिला संयोजक रोहित कुमार ने किया. ————————— टीएमबीयू की टीम राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए पटना गयी पटना में 12 से 18 दिसंबर तक एनएसएस के बैनर तले होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर में भाग लेने के लिए टीएमबीयू की एनएसएस टीम बुधवार को रवाना हो गयी. पटना रवाना होने से पहले टीम के सदस्य कुलपति से आर्शीवाद लेने के लिए उनके आवासीय कार्यालय पहुंचे. कुलपति ने टीम को शुभकामना दी. विवि के एनएसएस समन्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि टीम में जेपी कॉलेज नारायणपुर के करण कुमार, महादेव सिंह कॉलेज के नीतीश कुमार, बीएन कॉलेज की मृगांकी तान्या व एसएम कॉलेज की प्रतिमा कश्यप शामिल है. मौके पर रजिस्ट्रार डॉ रामाशीष पूर्वे, प्रो एसडी झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है