आजमीने हज को वैक्सीनेशन दो मई को
इस साल जिले से 165 आजमीने हज के लिए जाएंगे. इसकी तैयारी जारी है. आजमीने को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Give vaccination to Hajj pilgrims on May इस साल जिले से 165 आजमीने हज के लिए जाएंगे. इसकी तैयारी जारी है. आजमीने को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. भागलपुर. जिले से इस साल 165 आजमीने हज मदीना व मक्का जायेंगे. उनका वैक्सीनेशन होना है. हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने बताया कि मोजाहिदपुर जामा मस्जिद फ्लावर मिल परिसर स्थित हाजी मोहम्मद इम्तियाज के आवास पर दो मई को आजमीने हज को वैक्सीन दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिन लोगों को हेल्थ कार्ड नहीं मिला है, उनलोगों को मौके पर ही उपलब्ध कराया जायेगा. वैक्सीनेशन का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू होगा. सभी आजमीने हज निर्धारित समय से मौके पर पहुंचे. इससे पहले सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी से हाजी उमर फारूक, हबीब मुर्शीद खां व मंजर आलम एडवोकेट ने मुलाकात की. सीएस ने दो मई को वैक्सीनेशन करने की तिथि निर्धारित की. इधर, चंपानगर स्थित एक मदरसा में सोमवार को हज पर जा रहे लोगों को हज अरकान की जानकारी दी गयी. बिहार हज कमेटी के चेयरमैन अब्दुल हक व ट्रेनर सगीर अहमद ने विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नसीब वालों को हज करने का मौका मिलता है. इस अवसर पर डीडब्ल्यूओ मनीष कुमार, मौलाना असजद नाजरी नजर आदि मौजूद थे. मालूम हो कि यहां एक दिन पहले भी आजमीन को प्रशिक्षण दिया गया था. अब चार मई तक तीसरी किस्त की राशि होगी जम हज कमेटी ऑफ इंडिया ने तीसरी किस्त की राशि जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. अब हज यात्रा पर जा रहे लोग तीसरी किस्त की राशि चार मई तक संबंधित बैंक में ऑनलाइन व चेक के माध्यम से जमा करा सकेंगे. हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने कहा कि पूर्व में घोषित तिथि के अनुसार 27 अप्रैल तक तीसरी किस्त की राशि जमा होनी थी. उन्होंने कहा कि जो लोग अबतक तीसरी किस्त की राशि जमा नहीं करा पाये हैं. चार मई तक हर हाल में राशि जमा करा दें. इन्होंने कहा कि राशि जमा कराने की तिथि बढ़ाने से कई आजमीन लाभान्वित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है