प्रतिनिधि, सुलतानगंज
थाना क्षेत्र के शाहाबाद मुसहरी टोला में शुक्रवार की शाम छिनतई की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम घटना का सत्यापन करने पहुंची. टोले में पुलिस वाहन का कुछ लोगों ने शीशा तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति का मारपीट कर 25 हजार रुपये और बाइक छीन लिये जाने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम सत्यापन करने पहुंची थी. घटना मुरारका कॉलेज के पीछे पानी टंकी रोड में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-22 और 23 में घटी. बाद में थाना की पुलिस पहुंची और एक महिला व पुरुष को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लायी है.थाना से बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला
पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर देने की सूचना पर थाना से काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने एक युवक व महिला को अपने कब्जे में ले लिया. युवक व महिला को ले जाते देख टोले के लोग एकजुट होकर पुलिस से छुड़ाने पहुंच गये. इस दौरान पुलिस को हल्का बल-प्रयोग भी करना पड़ा. पुलिस ने पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लेकर थाना लायी. इस दौरान एक महिला ने पुलिस पर चप्पल से प्रहार कर दिया. उस महिला को भी पुलिस अपने साथ लेकर चली गयी. कुछ देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया लेकिन पुलिस ने जल्द ही स्थिति को नियंत्रित कर लिया.बैकटपुर के एक युवक ने खुद से छिनतई की दी थी सूचना
इधर, वाहन चालक शंकर मंडल ने बताया कि रवि कुमार बैकटपुर निवासी नाम के एक युवक ने अपने साथ छिनतई होने की सूचना दी थी. सत्यापन करने पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. वाहन सड़क किनारे खड़ी कर अंदर जाकर छानबीन शुरू किया गया. इतने में काफी संख्या में महिला-पुरुष व कुछ युवकों ने हाथ में ईंट-पत्थर लेकर दूसरे रास्ते से पुलिस गश्ती वाहन पर हमला कर दिया और शीशा तोड़ दिया. पुलिस छानबीन करने में जुटी है.सुलतानगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक जायसवाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दौरान पथराव में पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है. उपद्रवियों को चिह्नित कर उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है