जा बेवफा जा हमें प्यार नहीं करना, तन्हा ही जी लेंगे हम…

जा बेवफा जा, हमें प्यार नहीं करना, तन्हा ही जी लेंगे हम, जब है तन्हा मरना...गीत शुरू होते हुए युवाओं की टोली ने तालियां बजाकर बाॅलीवुड गायक अल्ताफ रजा का इस्तेकबाल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 10:37 PM

जा बेवफा जा, हमें प्यार नहीं करना, तन्हा ही जी लेंगे हम, जब है तन्हा मरना…गीत शुरू होते हुए युवाओं की टोली ने तालियां बजाकर बाॅलीवुड गायक अल्ताफ रजा का इस्तेकबाल किया. जैसे ही तुम तो ठहरे परदेसी, साथ क्या निभाओगे…गीत गाना शुरू किया, तो युवा वंस मोर-वंस मोर तब तक करते रहे जबतक उन्होंने दोबारा इसी गीत को गाना शुरू नहीं किया. मौका था नागरिक विकास समिति की ओर से रविवार को भागलपुर महोत्सव के शुभारंभ का. दिन में राज्यपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और शाम को हरदिल अजीज गायक अल्ताफ रजा ने महफिल सजायी. खासकर युवक-युवती भी देर रात तक उनके नगमों पर झूमते रहे. इस दौरान उन्होंने आवारा हवा का झोंका हूं…, इश्क और प्यार का मजा लीजिये…गाकर ठंड के मौसम में गरमाहट ला दी.

राजस्थानी परिधान में लोकनृत्य कर कलाकारों ने किया आकर्षित

भागलपुर महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या सत्र का शुभारंभ ताल नृत्य संस्थान की ओर से श्वेता भारती के निर्देशन में बिहार गौरव गीत पर लड़कियों ने लाल साड़ी पहनकर बिहार की विविध संस्कृति को प्रदर्शित किया. पूरे बिहार से अवगत कराया. थिरकन डांस ग्रुप की ओर से बॉबी के संचालन में प्रजीत, रितिका, अमायरा, प्रितांश, कृषा आदि ने राजस्थानी परिधान में गोरी नाचे, ना गोरी नाचे…गीत पर लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को आकर्षित किया. नृत्यम की ओर से निखिल पांडेय के संचालन में बाल कलाकारों ने झिझिया नृत्य की प्रस्तुति दी. श्वेता साहा के निर्देशन में बच्चों ने शिव स्वरूप में शिव तांडव नृत्य प्रस्तुत किया, तो अतिथि हैरत में पड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version