Loading election data...

Bihar News: मंदिर में बलि के लिए लाये बकरे का पुलिस को कराना पड़ा पोस्टमार्टम, जानें मामला…

बिहार के भागलपुर में गुरुवार को एक बकरा चोरी का मामला सामने आया. बकरे को मंदिर परिसर से उस समय उठा लिया गया जब बलि के लिए उसे लाया गया. वहीं चोरी किया बकरा मिला तो पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2022 1:53 PM
an image

Bihar News: भागलपुर जिला के सबौर थाना क्षेत्र स्थित खनकित्ता पंचायत में गुरुवार सुबह पाठा (बकरा) चोरी का एक मामला प्रकाश में आया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा चोरी हुए पाठा का गला कटा धड़ बरामद कर एक संदिग्ध को पकड़ लिया गया. मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध पाठा की हत्या करने के मामले में नामजद केस दर्ज किया है. मृत पाठा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया.

मृत पाठा के शव का पोस्टमार्टम किया

मामला मंदिर में चढ़ावे का पाठा होने की वजह से यह बात गांव सहित आसपास के पंचायतों में तेजी से फैल गयी. इसके बाद मंदिर परिसर में भीड़ जमा हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सबौर पुलिस ने लोगों को शांत करा मृत पाठा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया. वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये संदिग्ध को हिरासत में लेकर सबौर थाना चली गयी. जहां पंचायत के मुखिया के लिखित आवेदन के आधार पर तीन नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मंदिर परिसर में चढ़ावे के लिए आये पाठा को चोरी करने और उसकी हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है.

मंदिर परिसर से पाठा गायब

मामला सबौर थाना क्षेत्र के खनकित्ता पंचायत स्थित सुल्तानपुर भिट्ठी में मौजूद बाबा विशु राउत मंदिर का है. यहां आस्था के साथ पाठा चढ़ावे की पुरानी परंपरा है. चढ़ावे के बाद पाठा को मंदिर में परिसर में ही छोड़ दिया जाता है. गुरुवार सुबह भी चढ़ावे के बाद छोड़े गये कुछ पाठा को परिसर में छोड़ दिया गया था. ग्रामीणों के अनुसार मंदिर में बिना बांधे ही छोड़े गये पाठा को पास के ही गांव के कुछ लोगों ने चुरा लिया और अपने साथ लेकर चले गये.

Also Read: Bihar: जल्दी कोरोना वार्ड में शिफ्ट करो, वो पॉजिटिव है… हड्डी विभाग में भर्ती मरीज की रिपोर्ट से हड़कंप
खोजबीन के बाद मिला पाठा, सिर काट चुका था चोर

काफी खोजबीन के बाद चोरी किया गया पाठा एक संदिग्ध के पास से बरामद किया गया. इसका गला वह काट वह उसकी हत्या कर चुका था. ग्रामीणों ने उक्त व्यक्ति को पकड़ कर मृत पाठा के साथ मंदिर में लाया. जहां उक्त व्यक्ति ने चोरी कर हत्या करने की बात स्वीकार की और अपने अन्य तीन साथियों का भी नाम बताया. जिसके बाद पंचायत के मुखिया सुनील चौधरी के लिखित आवेदन पर तीनों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर मृत पाठा को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

मामले में केस दर्ज

मामले को लेकर सबौर थानाध्यक्ष एसआइ पवन कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर से पाठा चोरी होने और उसकी हत्या के आरोप में पकड़े गये संदिग्ध की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. संदिग्ध को गिरफ्तार कर शव को पाेस्टमार्टम के लिये भेज दिया. मामले में केस दर्ज कर कांड का अनुसंधान और फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version