सावन के बाद बिहार में बढ़ा बकरा चोर गिरोह का आतंक, महंगे सूट-बूट पहनकर बुलेट पर खस्सी लेकर भागते धराए

बिहार में बकरा चोर गिरोह का आतंक बढ़ गया है. महंगे सूट-बूट पहनकर बुलेट पर खस्सी चोरी करके भागते हुए भी चोर धराए. जबकि एक गिरोह का भी खुलासा हुआ.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 25, 2024 2:59 PM

बिहार में इन दिनों बकरी-खस्सी चोरी की घटना अलग-अलग जगहों से सामने आ रही है. एक तरफ जहां सावन महीने के समाप्त होने पर मांस-मछली का बाजार तेजी से उछला है और बिक्री बढ़ी है तो वहीं दूसरी ओर बकरा चोरी करने वाला गिरोह भी अभी सक्रिय हो गया है. अलग-अलग जिलों से ऐसे मामले सामने आए हैं जहां बाइक पर सवार होकर चोर आते हैं और बकरे की चोरी करके फरार हो जाते हैं. पूर्णिया और भागलपुर में ऐसे ही मामले आए. भागलपुर में बुलेट बाइक पर सवार होकर बकरा चोर आए जो ब्रांडेड कपड़े और जूते पहने हुए थे.

भागलपुर में बुलेट से आए चोर, बकरा लेकर भागे

भागलपुर के नाथनगर अंतर्गत हबीबपुर में दो युवकों को शनिवार को खस्सी चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया. दोनों आरोपित हबीबपुर के मो हसनैन और सदरुद्दीन चक के मो. ताज हैं जो महंगे जूते और कपड़े पहनकर खस्सी चोरी करने पहुंचे थे. दोनों कजरैली थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया पुल के पास घास चर रहे खस्सी को उठा लिए और बुलेट पर लेकर भागने लगे. तभी खस्सी के मालिक ने उसे देख लिया और वो भी पीछे से आ रही दूसरी बाइक पर बैठ कर चोरों का पीछा करने लगा. वह लगातार चिल्ला भी रहा था.

ALSO READ: VIDEO: भागलपुर में गंगा घाट पर दिखा खतरनाक रसेल वाइपर का जोड़ा, विषधर सांप को रेंगते देख भागे लोग

बुलेट वाले बकरा चोरों को पकड़ा गया

उधर, बुलेट पर खस्सी ने भी उछल-कूद करना शुरू कर दिया. आगे सिमरिया के पास कजरैली पुलिस रोड पर गश्ती कर रही थी. खस्सी के छटपटाने से चोर की बाइक अनियंत्रित हो गयी और दोनों गिर गये, तभी पुलिस ने दोनों को दबोच लिया. दोनों का महंगा पहनावा तथा गाड़ी देख पुलिस तथा आसपास के लोग हैरान रह गये. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि खस्सी और चोर की गाड़ी पकड़ ली गयी है. दोनों के आदतन चोर होने की बात सामने आई है. दोनों को जेल भेजा जायेगा.

पूर्णिया में बकरी- खस्सी चोर गिरोह का भंडाफोड़, सात बकरी बरामद

कुछ दिनों पहले पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के लाठी पंचायत के रायपुरा गांव से बकरा चोरी का मामला जब सामने आया तो सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. यहां से मिले सुराग पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चोरी की गयी बकरी के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, शहीदगंज पंचायत के शहीदगंज गांव के वार्ड संख्या चार निवासी मोहम्मद ओवैस अहमद अपने साथी रुपौली थानांतर्गत कदम टोला निवासी मोहम्मद मुजफ्फर के साथ बाइक पर रायपुरा गांव से बाइक पर सवार होकर आया और बकरा लेकर भाग गया था.

घर से बरामद हुए 7 बकरे, थाने लेकर आयी पुलिस

जब आसपास के गांव में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए तो बकरी लेकर भाग रहे चोर कैमरे में कैद दिखे. बरहरी गांव में लगे सीसीटीवी में आरोपितों का फुटेज मिला. इसके आधार पर जब पुलिस ने चोरों की पहचान की तो ओवेश अहमद उर्फ मिट्ठू की गिरफ्तारी उसके घर शहीदगंज से हुई. उसकी निशानदेही पर बड़ा खुलासा भी हुआ. रुपौली थानाक्षेत्र के कदमटोला में मोहम्मद मुजफ्फर के घर पर पुलिस ने छापामारी की तो सभी हैरान रह गए थे. उसके घर से सात बकरी व बकरा बरामद किया गया था. पुलिस ने सभी बकरियों को थाना लाया था.

बकरा चोरी करके दूसरे जिलों में बेचता है गिरोह

पूर्णिया में गिरफ्तार ओवेश अहमद उर्फ मिट्ठू ने पुलिस के सामने पूरी पोल खोली. बताया कि बकरी चोरी करने का हमलोगों का एक गिरोह है. हमारे गिरोह के सभी लोग बकरी चुराकर मुजफ्फर के घर पर रखते हैं. बकरी जमा होने पर उसे ले जाकर बाहर बेच देते हैं.

Next Article

Exit mobile version