21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवान बड़े दयालु हैं : आचार्य शुभम रामानुज

कहलगांव काली मंदिर परिसर में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का 5वां दिन संपन्न हुआ

कहलगांव काली मंदिर परिसर में सोमवार को श्रीमद्भागवत कथा का 5वां दिन संपन्न हुआ. कथा के दौरान आचार्य शुभम रामानुज महाराज ने कहा कि शरणागत जीवन की ठाकुर जी रक्षा करते हैं जो भगवान के ही सहारे अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिए होते हैं. भगवान की कृपा प्राप्त करने के लिए आहेतुकी भक्ति होनी चाहिए, परमात्मा की कृपा हम सभी जीवों पर सहज ही हो जाएगी. परमात्मा की कृपा का अनुभव तभी होगा जब हमारा प्रेम ठाकुर जी के चरणों में होगा तभी अन्यथा नहीं हो सकता. भगवान बड़े दयालु हैं जब कोई व्यक्ति ठाकुर जी का अपमान करता है तो सहन कर लेते हैं परंतु यदि कोई व्यक्ति भगवान के भक्तों का अपमान करता है निरादर करता है ठाकुर जी कदापि बर्दाश्त नहीं करते, उसको दंड अवश्य प्रदान करते हैं. भगवान शरणागत जीवन पर कृपा करते हैं और उन्हें अपना स्वधाम प्रदान करते हैं. भगवान समस्त भक्तों को अपना सानिध्य प्रदान करते हैं. इस बीच काली पूजा समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार सुमन, उपाध्यक्ष विभूति कुमार यादव, सचिव अरूण यादव, उपसचिव अभीष यादव, कोषाध्यक्ष कुन्दन यादव, नितीश यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने सहयोग किया.

जागरण के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य

दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गोपालपुर थाना में एसआइ संजय सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उन्होंने कहा कि पूजा व जागरण हेतु लाइसेंस लेना अनिवार्य है. किसी भी परिस्थिति में डीजे व नृत्य के आयोजन की अनुमति नहीं दी जायेगी. महापर्व छठ के अवसर पर तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट पर दूर दराज से गंगा स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था करने की जानकारी दी गयी. बैठक में कुछ सदस्यों ने कहा कि गंगा स्नान करने आने वाले वाहनों से जोर जबर्दस्ती वसूली किया जाता है. जिसे बंद करवाया जाय. मौके पर गोपालपुर की प्रशिक्षु बीडीओ काजल कुमारी, बीडीओ निशांत कुमार, शंकर सिंहअशोक, गुलाबी सिंह, निर्मल यादव, शंभू यादव, घनश्याम पासवान, देवन हरिजन, अयूब अली व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें