कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी : आचार्य शुभम
कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी है. चाहे जिस भाव से लिया जाए.
कलयुग में भगवान का नाम ही कल्याणकारी है. चाहे जिस भाव से लिया जाए. शत्रुता से लिया जाए, या चलते फिरते लिया जाए या फिर किसी भी समय नाम का स्मरण किया जाए, तो समस्त जीवों का कल्याण होता है. कहलगांव खुटहरी काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को कथावाचक आचार्य शुभम महाराज ने कंस वध की कथा श्रवण करते हुए कहा कि अधर्म का अनुसरण करने वाले पापी कंस ने भगवान के नाम का स्मरण शत्रु भाव से किया. भगवान महाराज कंस पर भी कृपा किये. भगवान को इस संसार में सबसे प्रिय प्रेम है. भगवान से प्रेम हो जाए, तो भगवान उस व्यक्ति को प्राप्त हो जाते हैं, लेकिन वह प्रेम निस्वार्थ होना चाहिए. उस प्रेम में कोई स्वार्थ नहीं होना चाहिए. भगवान का विवाह नहीं कल्याणोत्सव मनाया जाता है. सबने ठाकुर जी का उत्सव फूलों की होली के साथ मनाया और आनंद प्राप्त किया. कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ रही.
कट्टा व दो कारतूस के साथ बाइक सवार अपराधी गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखियामोड़ के समीप से सदर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कट्टा व दो कारतूस के साथ बाइक सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि धनतेरस को लेकर शहर के अलावा आसपास मार्केट व चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी.सभी मार्ग में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. मंगलवार की शाम बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर बिना नंबर का एक टीवीएस बाइक को जब गश्ती पदाधिकारी ने रोका और जब उसकी तलाशी ली तो बाइक चालक भागलपुर जिला के घोघा थाना क्षेत्र पन्नुचक गांव का राजा उर्फ मयंक कुमार के पास से एक कट्टा व दो कारतूस को बरामद किया. धोरैया थाना में गिरफ्तार युवक के विरुद्ध लूटपाट, आर्म्स सहित कई मामला दर्ज है. भागलपुर के विभिन्न थाना में भी युवक के विरुद्ध कई मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने धनतेरस के मौके पर कोई बड़ी घटना का अंजाम देने के फिराक में बांका आ रहा था, लेकिन शहर में प्रवेश करने से पूर्व ही पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है