जब प्रभु श्री कृष्ण ने जन्म लिया तो वासुदेव जी कंस के कारागार से उनको लेकर नंद बाबा के यहां छोड़ आये और वहां जन्मी योगमाया को अपने साथ ले आये. नंद बाबा के घर में कन्हैया के जन्म की खबर सुनकर पूरा गोकुल झूम उठा. कृष्ण जन्म पर नंद बाबा की खुशी का वृतांत सुनाते हुए पंडित पंकजाचार्य ने गुरुवार को तिलकामांझी हटिया रोड में आयोजित भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन करते हुए कही. गोनू धाम के कथावाचक पंडित पंकजाचार्य जी महाराज ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला पर प्रवचन किया.
बताया कि गोकुलवासियों ने नृत्य गीत पर झूमते हुए भगवान श्री गोवर्धनजी का पूजन किया एवं 56 भोग व अनेक मिष्ठान का भोग लगाया. शुक्रवार को भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह प्रसंग पर कथा होगी. इस मौके पर चंदन यादव, अजय झा, शंभु साह, रंजीत यादव, राजकुमार गुप्ता, मीना देवी, सोनी देवी, प्रिया देवी, श्रीदेवी आदि उपस्थित थे. इधर टीएनबी कॉलेजिएट परिसर में आयोजित भागवत कथा का समापन हो गया.हवाई सेवा की मांग को लेकर दिया धरना
हवाई जहाज संघर्ष समिति की ओर से समाहरणालय परिसर में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन हुआ. संयोजक सुबोध मंडल ने कहा कि समिति की मांग है कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गोराडीह में चिन्हित जमीन से हवाई सेवा शुरू हो. अब बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार है. सांसद अजय मंडल, जिला पदाधिकारी से लेकर अन्य संबंधित पदाधिकारी व राजनेता को अपने वादे पर कायम रहना चाहिए. नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. धरना में सतपाल, मनोज कुमार, डाॅ सुधीर मंडल, सुबोध मंडल, रामप्रवेश सिंह, आरडी मानव दूत, चंद्रशेखर झा, ओंकार नाथ दिवाकर, लक्ष्मण मंडल, गोपाल शाह, मो शमसेर अली आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है