सर्राफा बाजार में बढ़ी हलचल, कारोबारियों के चेहरे चमके
सर्राफा बाजार में सभी आभूषण की दुकानें खुल गयी है. ब्रांडेड शोरूम से लेकर स्थानीय दुकानों में ग्राहक आ रहे हैं. कहीं ऑफर मिल रहा है, तो कहीं लगन की खरीदारी हो रही है.
भागलपुर : सर्राफा बाजार में सभी आभूषण की दुकानें खुल गयी है. ब्रांडेड शोरूम से लेकर स्थानीय दुकानों में ग्राहक आ रहे हैं. कहीं ऑफर मिल रहा है, तो कहीं लगन की खरीदारी हो रही है. भागलपुर जिले समेत पूर्वी बिहार का बड़ा सर्राफा बाजार सोनापट्टी में आभूषण की दुकानें खुलने से कारोबारियों के बीच खुशी दिख रही है. झारखंड में अभी भी लॉकडाउन पहले की तरह है. वहां के ग्राहकों के बीच आवागमन को लेकर बड़ी परेशानी है. फिर भी दोपहिया वाहनों से ग्राहक आ रहे हैं. कारोबारियों को उम्मीद है कि शीघ्र ही बाजार की रफ्तार तेज हो जायेगी.कोरोना बचाव को लेकर सजग हैं ब्रांडेड आभूषण शोरूमकोरोना बचाव को लेकर ब्रांडेड व बड़े आभूषण शोरू
म तनिष्क, पीसी ज्वेलर्स, मानिकचंद ज्वेलर्स, हरिओम लक्ष्मी नारायण, एमबी ज्वेलर्स, रिलायंस ज्वेल्स आदि में कर्मचारी से लेकर मैनेजर तक सजग दिख रहे हैं. ग्राहकों को प्रवेश करने से पहले स्क्रिनिंग, हैंड सेनिटाइज व सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन कराया जाता है. इससे ग्राहकों में सुरक्षित खरीदारी का भाव जग रहा है.कहते हैं सर्राफा कारोबारीडायमंड पर 25 प्रतिशत तक की फ्लैट छूट दी जारही है. ग्राहक इसका फायदा उठाना चाह रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाता है. सामान्य लोग नेकलेस, चूड़ी व डायमंड रिंग, ईयर रिंग खरीद रहे हैं.अमित कुमार, मैनेजर, पीसी ज्वलेर्स
बाजार खुलने की खुशी सभी कारोबारियों में दिख रही है. आवागमन की परेशानी अभी भी ग्राहकों के बीच बनी हुई है. स्थानीय स्तर पर कारोबार हो रहा है. धीरे-धीरे कारोबार में तेजी आयेगी.संजय पोद्दार, सचिव, भागलपुर जिला स्वर्णकार संघ
सर्राफा से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by : Pritish Sahay