18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के यो घोड़े पे चढ़ के श्याम के दीवानों कीर्तन करो जम के…

भागलपुर में श्याम भक्त मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को दाे दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ निशान शोभायात्रा के साथ हुआ. गोशाला से 101 महिला-पुरुष श्यामभक्तों ने रंग-बिरंगे निशान लेकर शोभायात्रा निकाली, तो सड़कों पर इंद्रधनुषीय दृश्य बन गया

निशान शोभायात्रा के साथ श्याम भक्त मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह का आगाज

भागलपुर में श्याम भक्त मंडल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर शनिवार को दाे दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह का शुभारंभ निशान शोभायात्रा के साथ हुआ. गोशाला से 101 महिला-पुरुष श्यामभक्तों ने रंग-बिरंगे निशान लेकर शोभायात्रा निकाली, तो सड़कों पर इंद्रधनुषीय दृश्य बन गया. मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में दिनभर भक्तिमय माहौल बना रहा.

जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, लगाये गये सेवा शिविर

आगे-आगे भगवान गणेश, फिर घुड़सवार, तरह-तरह के गाजे-बाजे के साथ राधा-कृष्ण, भगवान शिवशंकर, माता पार्वती और सीता, राम, लक्ष्मण की झांकी निकाली गयी. एक रंग के परिधान में श्रद्धालु बाबा श्याम की भक्ति में लीन दिखे. निशान यात्रा गोशाला से निकलकर एमपी द्विवेदी रोड दवा पट्टी, स्टेशन चौक, वेरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक होते हुए मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर पहुंच कर पूरी हुई. जहां बाबा श्याम को निशान चढ़ाया गया. मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर लगाये गये. श्याम भक्तों का भव्य स्वागत हुआ. देवी बाबू धर्मशाला के समीप केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ की ओर से शिविर लगाया गया. पेयजल, शरबत व फल बांटे गये. इसके अलावा महादेव सिनेमा के समीप भी सेवा शिविर लगाया गया.

मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में सजा दरबार, भजन संध्या की सजी महफिल

मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया. बाबा श्याम को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया. कोलकाता से 21 प्रकार के फूलों से शृंगार किया गया. संध्या सात बजे अखंड ज्योति-कीर्तन का शुभारंभ हुआ. इस दौरान श्यामप्रेमी सुरेश मोहता व अन्य स्थानीय कलाकारों ने आयो सांवरियो सरकार लीले पे चढ़ के लीले पे चढ़ के यो घोड़े पे चढ़ के श्याम के दीवानों कीर्तन करो जम के, मेरे बाबा को आना पड़ जाये…भजन गाकर भजन संध्या की महफिल सजा दी. फिर देवघर कीर्तन मंडली टीम, पटना के श्याम भक्त मंडल के कलाकारों ने कीर्तन किया.

आज कोलकाता समेत अन्य मंडल के कलाकार गायेंगे भजन

श्याम प्रेमी सुरेश मोहता ने बताया कि कोलकाता से भजन गायक सौरभ शर्मा एवं लव अग्रवाल, श्री श्याम मंडल (नूतन बाजार) कोलकाता एवं श्री श्याम कीर्तन मंडल, देवघर एवं अन्य भक्तों की विशेष प्रस्तुति होगी. भजनों का कार्यक्रम रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा. आयोजन को सफल बनाने में मंडल के अध्यक्ष रोहित झुनझुनवाला, महासचिव कपिल जैन, निलेश कोटरीवाल, प्रभात केजरीवाल, सुरेश मोहता, शिव गोयनका, अशोक लुहारुका आदि सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें