23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur_Newsगोल इंस्टीट्यूट के सम्मान समारोह में नीट टॉपर्स का लगा मेला

गोल इंस्टीट्यूट के सम्मान समारोह में नीट टॉपर्स का लगा मेला

बिहार एवं झारखण्ड में मेडिकल की तैयारी करने वाले गोल इन्स्टीट्यूट ने सोमवार को बापू सभागार, गांधी मैदान पटना में आयोजित सम्मान समारोह में अपने सैकड़ों सफल छात्रों को सम्मानित किया. गोल के द्वारा आयोजित इस समारोह में गोल इंस्टीट्यूट के बिहार एवं झारखंड से लगभग 500 से अधिक सफल छात्रों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथी के रूप में आईजीआईएमएस पटना के डायरेक्टर प्रो. डॉ. बिदे कुमार ने कहा कि सफल छात्रों को आने वाले समय में समाज की कई अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा. उन्होनें छात्रों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए प्रेरित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ. मनीषा सिंह, डॉयरेक्टर एवं एचओडी, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, एम. सी. एस. आर. सी. ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में छात्रों को अपने हित के पहले अपने मरीजों का ख्याल रखना होता है. इसलिए छात्र इस नोबल प्रोफेशन में समाज सेवा को प्राथमिकता देते हुए आगे बढ़े. इस समारोह में डॉ. समरेन्द्र कुमार सिंह, प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन, डॉ. प्रीति कश्यप, निदेशक एवं सलाहकार, प्रणद चाइल्ड केयर, डॉ. संदीपन, एमडी, मेडीसिन, डीएम, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के अलावा कई अन्य गणमान्य अतिथी ने सफल छात्रों से अपने अनुभव को साझा किया एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिये दिशा निर्देश दिए. सफल छात्रों को सफलता पर बधाई देते हुए गोल इन्स्टीट्यूट के फाउण्डर एवं एम-डी श्री बिपीन सिंह ने कहा कि विषम परिस्थितियों के बावजूद सफलता प्राप्त किये इन सफल छात्रों पर हमारा संस्थान गौरवान्वित है. श्री सिंह ने अगले वर्ष मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्रों को आने वाले समय में और भी बेहतर सुविधाएं देकर मेडिकल के कॉम्पीटिशन में सफलता को आसान बनाने का आश्वासन दिए. गोल इन्स्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि इस वर्ष नीट में गोल के 11 छात्रों ने 700 या उससे अधिक अंक प्राप्त किया. जिनमें से एक छात्र 715 अंक भी प्राप्त किया है. साथ ही नीट में गोल से 6873 छात्र क्वालिफाई किए जिनमें से 581 छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में एडमीशन मिलने की संभावना है. हमारी संस्थान अगले सत्र के लिए फाउण्डेशन, टारगेट, एचीवर एवं टेस्ट सिरिज के माध्यम से नीट के लिए छात्रों को और भी बेहतर सुविधाओं के साथ तैयारी करवाएगी. इस अवसर पर 715 अंक प्राप्त केशव सौरव समदर्शी, 710 अंक प्राप्त गौरव कुमार, 710 अंक प्राप्त करने वाले शुभम कुमार ने भी गोल के साथ परीक्षा की तैयारी का अनुभव साझा किया. समारोह का संचालन संजय आनन्द, रंजीत सिंह, गौरव सिंह, विनीत सिंह, संजीव कुमार ने कहा कि अगले सत्र के एडमीशन के लिए गोल के द्वारा स्कॉलरशीप टेस्ट के आधार पर 100 फीसदी तक की स्कॉलरशीप दी जा रही है. नीट के स्कोर के आधार पर भी छात्रों को गोल के एचीवर कोर्स में भारी छूट मुहैया कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें