नवगछिया रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी की एक बोगी बेपटरी होने से आवागमन प्रभावित हो गया. घटना रात के आठ बजे की है. मालगाड़ी में यूरिया खाद थी. मालगाड़ी यूरिया खाद लेकर उत्तरप्रदेश के फूलपुर से आयी थी. नवगछिया स्टेशन के मालगोदाम में मालगाड़ी को खड़ी थी. वहां 22 बोगी से यूरिया खाद उतारी गयी. 25 बोगी यूरिया खाद को कटिहार में अनलोड होना था. मालगाड़ी को मालगोदाम से एक नंबर प्लेटफार्म डाउन ट्रेक पर लाना था. यहां से मालगाड़ी को कटिहार भेजना था. एक नंबर प्लेटफार्म पर लाने के दौरान नवगछिया स्टेशन पर इंजन की तरफ से 26वां बोगी व गार्ड की ओर से 17वां बोगी पटरी से उतर गया. इस कारण डाउन ट्रेक पर आवागमन प्रभावित हो गया. अम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन को एक घंटा से बिहपुर स्टेशन पर रोक कर रखा गया है. अम्रपाली एक्सप्रेस नवगछिया से कटिहार जाती है. इस ट्रेन का नवगछिया स्टेशन पर आने का समय 19 बजकर 40 मिनट पर हैं. एक्सीडेंट रिलिफ ट्रेन बरौनी से मंगवायी जा रही है. एआरटी ट्रेन आने के पश्चात ही दुर्घटनाग्रस्त बोगी को हटाया जा सकेगा. स्टेशन पर विधि व्यवस्था को लेकर नवगछिया आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष मौजूद है.
ट्रक ने टोटो को मारा धक्का, महिला की मौत, तीन घायल
एनएच-31 लगदाहा चौक के पास पीछे से काफी तेज रफ्तार में आ रहे बेकाबू ट्रक ने सामने से जा रहे टोटो में जोरदार धक्का मार दिया, जिससे टोटो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टोटो पर सवार खरीक थाना क्षेत्र के माड़रडीह के किरो ऋषिदेव की पत्नी लालमनी देवी(50) की मौके पर ही मौत हो गयी. चालक बबलू ऋषिदेव, मृतक की महिला की पुत्र वधू तिलो देवी उर्फ तालिया देवी (35) और एक करीब छह वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल निजी क्लीनिक में इलाजरत हैं. घटना की सूचना मिलते ही खरीक पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम के पश्चात पुलिस ने शव को परिजनों के हवाले कर दिया. मृतका झंडापुर से अपने पोता को किसी डाॅक्टर से दिखा रिजर्व टोटो से अपने घर लौट रही थी. वह सड़क हादसे का शिकार हो गयी. ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. ट्रक की पहचान के लिए पुलिस प्रयासरत है. वार्ड सदस्य पति गुलशन ऋषिदेव समेत अन्य ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को पुलिस-प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है