सुलतानगंज-जमालपुर रेलखंड पर शनिवार को अप लाइन पर कोयला लोड मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गयी. बताया जा रहा है कि हादसा गनगनिया-कल्याणपुर स्टेशन के बीच खड़िया पीपरा हॉल्ट के समीप कपलिंग टूटने के कारण घटना हुई. ट्रेन जमालपुर की तरफ जा रही थी. घटना सुबह करीब नौ बजे की है. इसकी जानकारी तब हुई जब इंजन 31 बोगी लेकर कल्याणपुर स्टेशन पहुंच गयी. जानकारी मिलने के बाद टीम पहुंची और 28 बोगी को दूसरे इंजन के सहयोग सुलतानगंज लेकर आयी.
अप लाइन पर दो घंटा 20 मिनट परिचालन बाधित
सुलतानगंज स्टेशन के प्रभारी स्टेशन प्रबंधक राजेश बिहारी भारती ने बताया कि सुबह सुलतानगंज से 8:40 में मालगाड़ी जमालपुर की ओर रवाना हुई. 9:00 बजे सूचना मिली की गनगनिया और कल्याणपुर के बीच कपलिंग टूटने के कारण 28 बोगी को छोड़ 31 बोगी को लेकर इंजन कल्याणपुर स्टेशन पर जाकर रुकी. इस कारण लगभग दो घंटा 20 मिनट अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा. अपलाइन पर दूसरे इंजन के मदद से 28 बोगी को सुलतानगंज लाया गया. बताया कि दिन के लगभग 11:20 पर परिचालन सामान्य हुआ. इधर, अप लाइन के बाधित होने के कारण मालदा-किऊल इंटरसिटी को होम सिग्नल पर लगभग 25 मिनट तक रोक कर रखा गया. अन्य स्टेशन पर भी ट्रेनें रुकी रही. अप लाइन क्लियर होने के बाद परिचालन 11:20 के बाद सामान्य हुआ.शराबी पति को पत्नी ने कराया गिरफ्तार
सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोतीचक निवासी मनोज मंडल को पत्नी पिंकी देवी ने विभिन्न आरोप के तहत सुलतानगंज पुलिस से गिरफ्तार कराया. मामले में पत्नी ने थाना में केस दर्ज कराया है. दिये आवेदन में बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता है. शराब के पीने के मामले में कई बार जेल जा चुका है. आरोप लगाया कि मुझे व बच्चे पर जानलेवा हमला कर चुका है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. चोरी का आरोप, केस दर्जसुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज में चोरी होने का मामला सामने आया है. इसे लेकर इस्माइलपुर के बसगारा निवासी पिंटू मंडल नामजद केस दर्ज कराया है. दिये आवेदन में बताया कि कमरगंज में भाड़ा का घर लेकर रहता है, जहां कमरा का गेट खोल सारा समान व नकदी की चोरी की गयी है. बताया कि नामजद आरोपी उपर का दीवार कूद नीचे आया और कमरा का गेट खोलकर मशीन सहित आठ हजार रुपये ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.जनता दरबार में पहुंचे प्रशिक्षु आइएएस
सुलतानगंज थाना परिसर में शनिवार को आयोजित जनता दरबार में प्रशिक्षु आइएएस गरिमा लोहिया ने जमीन विवाद मामले में दोनों पक्ष को सुना. इस दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया. अधिसूचित सीओ रवि कुमार ने बताया कि शनिवार को पांच नये मामले आये. तीन का निष्पादन व दो मामलों में नोटिस किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है