Gopal Mandal on BJP MLA: गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है. भाजपा विधायक के मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर गोपाल मंडल ने उनकी सोच और नीयत पर सवाल उठाए. गोपाल मंडल ने कहा, “इंजीनियर शैलेंद्र दंगा-फसाद वाली बातें करते हैं. उन्हें ज्ञान की कमी है. वह खुद को इंजीनियर कहते हैं, लेकिन उनकी मानसिकता संकीर्ण है. वह हम जैसे पढ़े-लिखे लोगों को मूर्ख कहने का साहस करते हैं.”
बयानबाजी केवल वोट बैंक का हिस्सा- मंडल
भाजपा विधायक शैलेंद्र ने हाल ही में मुस्लिम समुदाय की जनसंख्या वृद्धि को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल मंडल ने कहा, “मुस्लिम ज्यादा बच्चे पैदा करते हैं, इससे शैलेंद्र को क्या समस्या है? हिंदुओं को बच्चे पैदा करने से किसने रोका है? समाज में घृणा और नफरत फैलाने का कोई औचित्य नहीं है.” गोपाल मंडल ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने हमेशा समाज में सौहार्द बनाए रखने का काम किया है. उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नहीं चाहते कि बिहार में दंगा-फसाद हो. भाजपा विधायक शैलेंद्र की इस तरह की बयानबाजी केवल वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
शैलेंद्र पर तीखा हमला
गोपाल मंडल ने भाजपा विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शैलेंद्र का काम केवल बढ़-चढ़कर बोलना है. “वह बैकवर्ड समाज के लिए कुछ नहीं करते और मुस्लिमों के हितों को नजरअंदाज करते हैं. उनके आका नरेंद्र मोदी भले ही देश को सुरक्षित रखना चाहते हों, लेकिन शैलेंद्र जैसे नेता उनकी मंशा के विपरीत काम कर रहे हैं. जेडीयू विधायक गोपाल मंडल और भाजपा विधायक शैलेंद्र के बीच चल रही यह सियासी तकरार सिर्फ बयानबाजी नहीं, बल्कि बिहार की बदलती सियासत का संकेत है. एक ओर जहां नीतीश कुमार की सरकार सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दे रही है, वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता इस मुद्दे को चुनावी राजनीति में इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. इस बयानबाजी से बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा विधायक शैलेंद्र इस तीखे हमले का क्या जवाब देते हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में यह विवाद किस रूप में उभरकर सामने आता है. (अंजनी कुमार कश्यप)
इसे भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के धरने पर गोपाल मंडल का आपत्तिजनक बयान, बोला- बिहार में रोज लोग मरते हैं…