19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौशाला परिसर में नौ एवं 10 नवंबर को लगेगा गोपाष्टमी मेला

श्री गौशाला भागलपुर में रविवार को महिला स्नानघर का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, मंत्री रोहित बाजोरिया, कोषाध्यक्ष अतुल ढांढानिया, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण डोकनिया, वरीय कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया.

श्री गौशाला भागलपुर में रविवार को महिला स्नानघर का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन महामंत्री गिरधारी केजरीवाल, मंत्री रोहित बाजोरिया, कोषाध्यक्ष अतुल ढांढानिया, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लक्ष्मी नारायण डोकनिया, वरीय कार्यकारिणी सदस्य रामगोपाल पोद्दार ने संयुक्त रूप से किया. इसी क्रम में गोपाष्टमी मेला आयोजन को लेकर चर्चा हुई. महामंत्री गिरधारी केजरीवाल ने बताया गोपाष्टमी का आयोजन इस बार दो दिन नौ और 10 नवंबर को होगा. संयोजक रोहित बाजोरिया ने बताया कि दो दिनों के मेला में विविध आयोजन होंगे. बैठक में 60 लोग शामिल हुए. इस मौके पर दिनेश महेशका, सुरेश मोहता, अनिल कड़ेल, संजय जैन, नरेश खेतान, अभिषेक जैन, अनिल सिंघानिया, सज्जन किशोरपुरिया, घनश्याम कोटरीवला, नीरज कोटरीवाला आदि उपस्थित थे.

भारत को जानो प्रतियोगिता में चौहान पब्लिक व टेक्नो मिशन स्कूल अव्वल

भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया. इसमें जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान चौहान पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान नवयुग विद्यालय, तृतीय स्थान टेक्नो मिशन स्कूल को मिला. वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान टेक्नो मिशन स्कूल, द्वितीय स्थान स्कूल माउंट जियोन स्कूल व तृतीय स्थान गणपत राय सलारपुरिया स्कूल ने प्राप्त किया. सभी विजेता स्कूलों को ट्राॅफी प्रदान की गयी. जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद की ओर से नौलखा कोठी के समीप एक होटल सभागार में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया गया.

उद्घाटन संरक्षक डाॅ चन्द्रशेखर साह, प्रांतीय पर्यवेक्षक रतन भालोटिया, विशिष्ट अतिथि टेक्नोमिशन इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक डाॅ अंशु सिंह, भारत विकास परिषद सत्यम शाखा भागलपुर के अध्यक्ष डाॅ रतन संथालिया, डाॅ पंकज टण्डन, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, प्रो राणा प्रताप, हेमन्त तिवारी, ब्रह्मदेव प्रसाद साह ने संयुक्त रूप से किया. करेला मध्य विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया. महासचिव उज्जैन मालू ने सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर किया. अध्यक्ष डाॅ रतन संथालिया ने भारत विकास परिषद द्वारा संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण के माध्यम से देश को गौरवान्वित करने से अवगत कराया. प्रतियोगिता में आठ स्कूल ने हिस्सा लिया. मंच संचालन ज्योतिपुंज मेहरोत्रा, स्कोरर मनीष जालान एवं मनोज शर्मा व प्रश्नावली काॅर्डिनेटर प्रदीप जालान रहे. मौके पर डॉ प्रदीप बजाज, मनोज कुमार सुमन, शंभु भगत, सीए पुनीत चौधरी, प्रणव मिश्रा, सीएन झा, अमित कुमार अग्रवाल, सीए अम्बरीष अग्रवाल, अजित जैन, अमरनाथ चमड़िया, पद्म जैन, सीए सुनील दारूका, पुरुषोत्तमगुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें