Bhagalpur_News दो कट्ठा जमीन के विवाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या
दो कट्ठा जमीन के विवाद में अधेड़ की गला रेत कर हत्या
गोराडीह थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थान के पास शुक्रवार की देर रात फुदनचक बहियार में 49 वर्षीय सुमेश मंडल की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है. मृतक सुमेश मंडल के पुत्र ने पुलिस को बताया है कि दो कट्ठा जमीन के विवाद में पड़ोसी व्यापारी मंडल ने पिता की हत्या करायी है. सुमेश मंडल का गला निर्ममता से रेता गया है और उसके चेहरे पर भी जख्म के निशान हैं. परिजनों की सूचना पर रात्रि 12.30 बजे पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. शनिवार सुबह एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम ने घटना स्थल पर जांच की. घटनास्थल के आसपास शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजेबल ग्लास और कुछ खाद्य पदार्थ के अवशेष देखे गये हैं. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जबकि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की है. परिजनों ने बताया कि घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर ही सुमेश मंडल के खेत में मूंग की फसल लगी है. वे रोजाना खेत थे और रात्रि दस बजे तक वापस आ जाते थे. शुक्रवार की रात वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. रात्रि के करीब 12 बजे खेत के पास ही शव देखा गया. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल से मृतक का चप्पल बरामद हुआ है. खून भी बिखरे थे. जिससे माना जा रहा है कि यहीं हत्या की गयी होगी. यह भी पता चल रहा है कि जान बचाने के लिए सुमेश ने संघर्ष किया होगा.
आरोप, दो कट्ठा जमीन के विवाद में व्यापारी मंडल ने करायी हत्या
मृतक के पुत्र अभिषेक कुमार ने बताया कि उसके पिता का पड़ोस के ही व्यापारी मंडल के साथ दो कट्ठा जमीन के लिए विवाद चल रहा था. अभिषेक ने कहा कि वह पक्के तौर पर कह सकता है कि व्यापारी ने उसके पिता की हत्या करायी है. 2013 से ही विवाद चल रहा था. उसके पिता ने कुनाय मंडल की पुत्री से यह जमीन खरीदी थी. उनके पास पुख्ता कागजात भी हैं. दूसरी तरफ व्यापारी मंडल का कहना है कि उसने कुनाय मंडल से पूर्व में ही जमीन की खरीददारी की थी. अभिषेक के अनुसार व्यापारी मंडल मामले को लेकर न्यायालय में भी गया है, जहां मामला लंबित है.आठ दिन पहले आम तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद
मृतक के पुत्र ने बताया कि उक्त जमीन पर वर्षों पहले व्यापारी मंडल ने तीन आम का पेड़ लगाया था. आठ दिन पहले उसके पिता पेड़ों से कुछ आम तोड़वा लिया था. जिसके बाद व्यापारी मंडल ने उसके पिता से विवाद किया था और जाम मारने की धमकी भी दी थी. व्यापारी मंडल उक्त मामले को लेकर थाना भी गया था. जहां जमीन के कागजात देखने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को समाप्त करवा दिया था. मृतक के पुत्र ने यह भी बताया कि उस समय उनलोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि व्यापारी मंडल ने सुमेश मंडल को जान मारने की धमकी दी है, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.बेसहारा हो गया परिवार
सुमेश की हत्या से पूरा परिवार सदमे में है. मृतक की पत्नी सुनीता देवी, पांच पुत्रियां सोनम, सुमित्रा, सोनाक्षी, जूही और अनुष्का, पुत्र अभिषेक का रो रो कर बुरा हाल है. देर शाम सुमेश मंडल के शव का दाह संस्कार गंगा घाट पर किया गया. इधर, गोराडीह पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है