सरकारी व निजी सीसीटीवी कैमरे भी खराब,लूटकांड की घटनाओं की जांच में हुआ खुलासा

सरकारी व निजी सीसीटीवी कैमरे भी खराब,लूटकांड की घटनाओं की जांच में हुआ खुलासा

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2020 7:19 AM

भागलपुर: इशाकचक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात और जोगसर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात हुई लूटकांड की घटनाओं की जांच में पाया गया कि दोनों ही इलाकों में पुलिस को घटनास्थल के आसपास एक भी कैमरे का फुटेज नहीं मिल सका है. इशाकचक थाना क्षेत्र में पुलिस को एक फुटेज मिला भी तो वह घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर है. दोनों ही इलाके रिहायसी व वीआइपी लोगों का मोहल्ला कहलाता है. दोनों ही घटनास्थल के आसपास किसी निजी घर, तो दूर किसी कमर्शियल भवन में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला. पुलिस ने जब नगर निगम के कैमरों की खोजबीन शुरू की, तो कोई टूट कर पोल से लटका मिला, तो अधिकांश खराब मिले.

भागलपुर पुलिस के बहुउद्देशीय योजना पीपीपी मोड के तहत शहर में हाई रिजॉल्युशन कैमरे लगाये गये थे. उनमें से एक कैमरा भीखनपुर त्रिमूर्ति चौक पर लगाया गया था, जिससे दावा किया जा रहा था कि उक्त कैमरे में आधा किलोमीटर दूर के विजन को स्पष्ट रूप से कैप्चर करने की क्षमता है, लेकिन वह भी खराब निकला.भागलपुर पुलिस ने नगर निगम के कैमरों को ठीक कराने को लेकर लिखा पत्रनगर निगम के खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों से बात हुई है. भागलपुर नगर निगम को उक्त कैमरों को ठीक कराने को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से शनिवार को पत्र लिख जल्द से जल्द शहर में लगाये गये सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने को कहा गया है. एसएसपी ने बताया कि भागलपुर पुलिस के द्वारा लगाये गये हाइ रिजॉल्युशन सीसीटीवी कैमरों की मेंटेनेंस करने वाली कंपनी को भी संपर्क कर सभी कैमरों की जांच कर खराब कैमरों को जल्द से जल्द ठीक करने को कहा गया है.

एसएसपी ने अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने को लेकर शहरवासियों से अपील करते हुए उन्हें अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कई ऐसे जगह हैं, जहां सरकारी कैमरा नहीं लगा है. ऐसे में किसी घटना के अनुसंधान में पुलिस को ज्यादा सहयोग नहीं मिल पाता है. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों या प्रतिष्ठानों के बाहर और भीतर सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं, तो इससे उनकी सुरक्षा के साथ पुलिस को अनुसंधान और अपराधियों की धड़ पकड़ में काफी सहयोग मिलेगा. एसएसपी ने अपील किया कि जो सक्षम लोग हैं वह अपने घरों के बाहर नाइट विजन कैमरा जरूर लगवाएं. जिन घरों में कैमरे लगे हुए हैं, वह खराब हैं या चालू हैं उसकी जांच जरूर करते रहें.

Next Article

Exit mobile version