16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजकीय बालिका व लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय को बनाया जायेगा सुपर स्कूल

भागलपुर में शिक्षा विभाग की ओर से दो सुपर स्कूल बनाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्था प्राइवेट स्कूल से बेहतर होगी.

भागलपुर में शिक्षा विभाग की ओर से दो सुपर स्कूल बनाया जा रहा है, जिसकी व्यवस्था प्राइवेट स्कूल से बेहतर होगी. इसके लिए राजकीय बालिका और लोकनाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय का चयन किया गया. इन स्कूलों को सुपर स्कूल बनाने के लिए 2026 तक का लक्ष्य रखा गया है. परियोजना पर करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे. उक्त जानकारी सांसद अजय मंडल ने देते हुए कहा कि उनका प्रयास सफल हुआ. इसके लिए शिक्षामंत्री का आभार जताते हुए धन्यवाद देता हूं. बताया कि योजनानुसार इन दोनों स्कूलों में स्मार्ट क्लास, म्यूजिक क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, कॉन्सर्ट हॉल, कंप्यूटर लैब, वायरलेस कंप्यूटर नेटवर्क, आर्गेनिक फार्मिंग, लैब, स्कूलों में सोलर एनर्जी, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सहित अन्य सुविधाएं होगी. प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से सुपर स्कूल योजना शुरू की गयी है. प्रथम चरण में बीस स्कूल और अगर इन 20 स्कूलों में यह योजना सफल रही, दूसरे चरण में 20 और स्कूलों को चिह्नित करके विकसित करने की योजना है. जब इसकी प्रक्रिया चल रही थी, तब उन्होंने व्यक्तिगत रूप से शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से भागलपुर के कम से कम दो विद्यालयों को सुपर स्कूल योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था. सांसद अजय मंडल ने गंगा समग्र के जत्था को महाकुंभ के लिए किया रवाना सांसद अजय मंडल ने गुरुवार को गंगा समग्र के तहत जत्था को महाकुंभ के लिए भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस से रवाना किया. सभी श्रद्धालुओं को सांसद अजय मंडल ने माला पहनाया और अंग वस्त्र से सम्मानित किया. जिला संयोजक अंजली घोष ने कहा कि हम सभी 250 कार्यकर्ता सात, आठ और फरवरी को होने वाले अधिवेशन में हिस्सा लेंगे. सात फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकलेगी. प्रांत सदस्य कांति पाठक, कुंभ प्रभारी वंदना तिवारी, रघुनंदन चौरसिया, पूनम भगत, सुनीता सिंह, काजल अग्रवाल, संजीत मजूमदार, संजय भगत, जिला सह संयोजक कुमार गौरव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें