Government Job: जेएलएनएमसीएच में 23 स्पेशियलिटी विभागों में 1339 पदों पर डॉक्टरों की होगी नियुक्ति

Government Job बीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगी. बहाली के बाद जेएलएनएमसीएच समेत इससे संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 150 से अधिक सहायक प्राध्यापक सह चिकित्सक मिल सकते हैं.

By RajeshKumar Ojha | June 28, 2024 5:45 AM

Government Job भागलपुर स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत जेएलएनएमसीएच समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल के 23 स्पेशियलिटी विभागों में सहायक प्राध्यापक के 1339 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. बीपीएससी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगी. बहाली के बाद जेएलएनएमसीएच समेत इससे संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के लिए 150 से अधिक सहायक प्राध्यापक सह चिकित्सक मिल सकते हैं.

चयन का आधार साक्षात्कार व एमबीबीएस समेत उच्च डिग्री में मिला प्राप्तांक होगा. नियुक्ति में आरक्षण का भी लाभ मिलेगा. अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा पुरुषों के लिए 45 व महिलाओं के लिए 48 वर्ष है. सेवानिवृति की आयु 67 वर्ष है.किस विभाग में कितनी वेकेंसी है : एनाटॉमी विभाग में 49 पद, निश्चेतना विभाग में 99, बायोकेमिस्ट्री में 48, दंतरोग में 23, नेत्र रोग में 47, नाक-कान-गला रोग में 50, एफएमटी में 55, माइक्रोबायोलॉजी में 45, मेडिसिन में 119, हड्डी रोग में 59, स्त्री रोग एवं प्रसव में 88, मनोरोग में 56, फिजियोलॉजी में 46, फार्माकोलॉजी में 39, पीएसएम में 45, पैथोलॉजी में 57, शिशु रोग में 74, पीएमआर में 41, रेडियोलॉजी में 64, चर्म रोग व रति रोग में 56, टीबी एंड चेस्ट में 67, जेरियाट्रिक में 36, रेडियोथेरेपी में 76 पदों में नियुक्ति होगी.

Next Article

Exit mobile version