Bhagalpur News: बिहार में विकास को लेकर सरकार तत्पर : पंचायती राज मंत्री

सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का भव्य स्वागत गुरुवार को सुलतानगंज के नगर परिषद मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के आवास किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 11:26 PM

– नप मुख्य पार्षद के आवास पर मंत्री का हुआ भव्य स्वागत

प्रतिनिधि, सुलतानगंज

सूबे के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का भव्य स्वागत गुरुवार को सुलतानगंज के नगर परिषद मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के आवास किया गया. पंचायती राज मंत्री को नप मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने अंग वस्त्र व बुके देकर भव्य स्वागत किया. मंत्री ने कहा कि बिहार में बदलाव हुआ है. विकास की रोशनी अंतिम आदमी तक पहुंचे इस दिशा में पंचायती राज विभाग लगा हुआ है. कहा कि आगामी 13 अप्रैल को वंशी चाचा का शहादत दिवस पटना के मिलर हाईस्कूल में मनाया जायेगा. इसी को लेकर हलवाई कानू समाज को एकीकृत करने काम किया जा रहा है. कानू समाज के उत्थान के लिये सभी कार्य हो रहा है. मंत्री से भाजपा नेता संजय चौधरी ने सुलतानगंज के महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा चालू करने की मांग की. मौके पर जिप सदस्य अनंत साह उर्फ टुनटुन, पूर्व सभापति दयावती देवी, मनोज गुप्ता, जितेंद्र कुमार साह,भाजपा नेता अरुण चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, संजय चौधरी, रूबी देवी, सुनील रामुका, विभूति यादव के अलावा बीडीओ, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सहित काफी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे. वही शाम में पंचायती राज मंत्री ने अजगैबीनाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन किया. मौके पर नगर परिषद मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version