सरकारी स्कूलों को निजी स्कूल के तर्ज पर होगा तैयार

जिले के 2073 स्कूल प्रबंधन को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सरकारी स्कूलों को भी निजी विद्यालय के तर्ज पर सारी व्यवस्था के साथ तैयार किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 10:49 PM

जिले के 2073 स्कूल प्रबंधन को बेहतर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सरकारी स्कूलों को भी निजी विद्यालय के तर्ज पर सारी व्यवस्था के साथ तैयार किया जायेगा. इसे लेकर विद्यालयों में शिक्षकों के बीच मार्गदर्शिका बांटी जायेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डाॅ एस सिद्धार्थ ने भागलपुर समेत 38 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों में शिक्षक मार्गदर्शिका को उपलब्ध करायेंगे. शिक्षक मार्गदर्शिका के तहत शिक्षक की भूमिका व दायित्वों को पांच श्रेणी में बांट कर कार्य करेंगे. इसमें छात्र का स्वरूप, विद्यालय प्रबंधन, कक्षा प्रबंधन, छात्र प्रबंधन व अभिभावक प्रबंधन को रखा गया है. पत्र में कहा गया कि शिक्षक व प्रधानाध्यापक सुनिश्चित करेंगे की स्कूल में जो छात्र आते हैं. पूरी तरह से विद्यालय के पोशाक में समय सारणी के अनुसार सभी विषयों के किताबें व नोटबुक लेकर आयेंगे. साथ ही साथ शिक्षक यह भी जांच करेंगे की बच्चे स्वच्छता के प्रति कितने सजग हैं. सभी वर्ग को बेहतर बनाने के लिए ब्लैक बोर्ड कंप्यूटर, स्मार्ट क्लासेस की सुविधाओं मुहैया कराया जायेगा. साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पत्र में सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक व प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि तीन दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले छात्रों के अभिभावक से दूरभाष के माध्यम से पूछेंगे कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं. इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे. साथ ही बच्चे बच्चे सामाजिक व आर्थिक परिस्थिति के कारण रोजगार में व्यस्त हैं. ऐसे में अभिभावक को शिक्षा के प्रति जागरूक करना है. हर सप्ताह अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी आयोजित भी करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version