वार्ड सदस्य व उप मुखिया को जीपीडीपी का प्रशिक्षण
प्रखंड सभागार में शनिवार को वार्ड सदस्य व मुखिया को जीपीडीपी के नौ थीम पर प्रशिक्षण गैर आवासीय दिया गया
प्रखंड सभागार में शनिवार को वार्ड सदस्य व मुखिया को जीपीडीपी के नौ थीम पर प्रशिक्षण गैर आवासीय दिया गया. आनंद कुमार व अलका कुमारी ने बताया कि आज ग्राम पंचायत महेशी, मिरहट्टी, कटहरा, नयागांव के वार्ड सदस्य व उप मुखिया को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में ग्राम सभा कैसे की जाती है. ग्राम सभा में किन-किन लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करनी है, इसकी जानकारी विस्तार से दी गयी. ग्राम पंचायत डेवलपमेंट प्लान (जीपीडीपी) के नौ थीम पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रशिक्षक ने बताया. मौके पर वार्ड सदस्य व उप मुखिया ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर प्रशिक्षण प्राप्त किया.
आज से चालान के साथ बालू का होगा उठावचानन नदी से चालान के साथ बालू का उठाव आज से प्रारंभ हो जाएगा. फिलहाल बालू का उठाव कजरैली के रास्ते होगा. बंदोबस्तीधारी अर्चना सिंह ने बताया कि कजरैली रोड में ही कसमिनिया पुल के पास धर्मकांटा लगाया गया है. धर्मकांटा से ही ऑनलाइन चालान काटा जाएगा. करीब एक सप्ताह बाद जगदीशपुर भागलपुर के रास्ते में भी धर्मकांटा लगाया जाएगा. इस मार्ग से भी चालान उपलब्ध कराया जाएगा. इधर वर्षों से जगदीशपुर इलाके से वैध तरीके से बालू का उठाव नहीं हो रहा था. रविवार से लोगों को वैध तरीके से चालान के साथ बालू उपलब्ध होने लगेगा.राष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने दिल्ली जाएंगे नप सभापति
नगर विकास आवास विभाग बिहार सरकार में सरकार के अवर सचिव परमानन्द पाण्डेय ने शहरी स्थानीय निकायों को सुदृढ़ करने के लिए नगर परिषद के सभापति को राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है. पत्र में बताया गया है कि सोलवें वित्त आयोग के अंतर्गत शहरी निकायों को सुदृढ़ करने के लिए 26 नवंबर को भारत मंडपम नयी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने नप सभापति को नामित किया गया है. सम्मेलन में दिल्ली जाने व वहां से आने प्रवास की व्यवस्था सोलवें वित्त आयोग के पत्र के आलोक में नगर परिषद अपने संसाधनों से करेगा. नगर परिषद के सभापति राजकुमार गुड्डू ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए 25 नवंबर को यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. ससमय सम्मेलन में भाग लेंगे.पूरे बिहार में एक मात्र नप सुलतानगंज के सभापति को राष्ट्रीय सम्मेलन में बुलाने से यहां लोगों में हर्ष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है