Bhagalpur news राज्यस्तरीय लगोरी प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन
नवगछिया प्रखंड के चैती दुर्गा स्थान मैदान पर प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर बालक अंडर-14 लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नवगछिया प्रखंड के चैती दुर्गा स्थान मैदान पर प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर बालक अंडर-14 लगोरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक गोपाल मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख रामानंद सिंह, विनोद मंडल, पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह, चंद्रशेखर विद्यार्थी, लगोरी बिहार संघ के सचिव रणधीर कुमार, नवगछिया लगोरी संघ के अध्यक्ष अनुज चौरसिया, कार्यक्रम संयोजक मितेश रंजन ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में पूरे बिहार से कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन समारोह में विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. हम मुख्यमंत्री से बात कर इस खेल को और प्रोत्साहित करने और मान्यता दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे.
लगोरी संघ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि भविष्य में लगोरी प्रीमियर लीग और बड़े चैंपियनशिप का आयोजन होगा. कहा कि जल्द ही स्कूली पाठ्यक्रम में इस खेल को शामिल करने का प्रयास किया जाएगा. कार्यक्रम प्रमुख मितेश रंजन और संयोजक अरविंद सिंह ने बताया कि आयोजन के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया. मौके पर रणधीर कुमार, चंद्रशेखर विद्यार्थी, साजन, प्रकाश सिंह, आकाश, गौरव, शुभम, फूलों सिंह और प्रभाकर आदि मौजूद थे.शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन
खरीक तेलघी प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) में जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भागलपुर व स्वास्थ्य विभाग भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से शिक्षकों को दी जा रही स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम के तहत पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी. बदलते दौर और भागदौड़ की जिंदगी में खुद और स्कूली बच्चों कैसे स्वस्थ रहेंगे, स्वस्थ समाज का निर्माण कैसे होगा समेत बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी गयी. बीआरपी ऋषिकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 25 मध्य व उवि के एक शिक्षक व एक शिक्षिका कुल 50 शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अब अपने-अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए आवश्यक और जरूरी जानकारी देंगे. स्वस्थ शरीर और समाज निर्माण को लेकर जागरूक करेंगे. मवि ध्रुबगंज के एचएम कुमार विभाकर यादवेश, मध्य विद्यालय मिरजाफरी के एचएम अरुण कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी शिक्षकों को प्रणाम-पत्र दिया. प्रशिक्षक कनक प्रिया, अभिषेक रंजन एवं दीपक कुमार ने प्रशिक्षण में ऑडियो-वीडियो व इंटरनेट से शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है