भागलपुर महोत्सव को लेकर सैंडिस कंपाउंड में सारी तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है. मंच से लेकर पंडाल तक सजा लिया गया. पांच दिनों तक सांस्कृतिक आयोजन, साहित्य गाेष्ठी आदि से महफिल सजेगी.1500 से अधिक लोगों के बैठने के लिए कुर्सी सजायी गयी है.
महोत्सव के उद्घाटन सत्र में परिवर्तन किया गया है. उद्घाटन सत्र 15 दिसंबर को अब 1:00 बजे दिन में सैंडिस कंपाउंड में होगा. पांच दिवसीय भागलपुर महोत्सव 15 से 19 दिसंबर तक स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में आयोजित किया गया है.
अध्यक्ष रमन कर्ण ने बताया कि प्रथम दिन मंच पूजा के बाद गणेश वंदना, बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उद्घाटन सत्र में राज्यपाल के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, वर्तमान,सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे. सलाहकार जियाउर रहमान एवं सचिव सत्यनारायण प्रसाद में बताया कि सांस्कृतिक संध्या के बाद प्रथम दिन रंगारंग कार्यक्रम बॉलीवुड गायक अल्ताफ रजा की प्रस्तुति होगी. संगठन सचिव आनंद श्रीवास्तव एवं प्रवक्ता रमन शाह ने बताया कि सांस्कृतिक समारोह में लोकगीत गायन, स्कूल स्तरीय ग्रुप डांस ,पेंटिंग, मंजूषा पेंटिंग, ग्रुप डांस, फिल्मी गीत गायन, क्लासिकल नृत्य प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस एवं एकल नृत्य फिल्मी ग्रुप का आयोजन किया गया है. जिसमें कई प्रतिभागी भाग लेंगे. दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या पर राष्ट्रीय कवयित्री सम्मेलन होगा. स्वागताध्यक्ष राजीव कांत मिश्रा होंगे. अध्यक्ष ने बताया कि उप मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण भी महोत्सव में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है