खो-खो की दुनिया में भारत का नाम रोशन करने वाली मोनिका साह का उनके गृह क्षेत्र नवगछिया में भव्य स्वागत किया जायेगा. 18 फरवरी को जब मोनिका नवगछिया पहुंचेंगी, तो पूरे इलाके में उत्साह और गर्व की लहर दौड़ पड़ेगी. अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर इस स्वागत समारोह के संयोजक हैं ने बताया कि स्थानीय गण्यमान्य लोग व सामाजिक संगठनों की ओर से उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
गांव की बेटी, देश की शान
गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत डिमहा गांव की बेटी मोनिका ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भारतीय टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. इस प्रतियोगिता में कई देशों की टीमें शामिल थीं, लेकिन भारत की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश को चैंपियन बनाया. मोनिका की इस सफलता पर बिहार समेत पूरे देश में खुशी की लहर है.स्वागत की भव्य तैयारी
मोनिका के सम्मान में नवगछिया में कई आयोजन किये जायेंगे. उनका बैंड-बाजे और फूल-मालाओं से स्वागत होगा. युवा खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए यह एक प्रेरणादायक क्षण होगा. स्थानीय प्रशासन और समाजसेवी संगठनों ने इस स्वर्णिम क्षण को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर ली है.खेल जगत में बिहार की नयी पहचान
बिहार, जो अब तक पारंपरिक खेलों में अधिक प्रसिद्ध नहीं था, अब खो-खो जैसे भारतीय खेलों में भी अपनी पहचान बना रहा है. मोनिका की यह उपलब्धि न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है. उनकी सफलता से क्षेत्र के युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और सरकार भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रेरित होगी. मोनिका साह की यह जीत सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि नवगछिया और पूरे बिहार के लिए गौरव का क्षण है. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि अगर मेहनत और समर्पण सच्चा हो, तो हर लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. 18 फरवरी को नवगछिया तैयार है, अपनी स्वर्ण पदक विजेता बेटी को गर्व के साथ गले लगाने के लिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है