26599 किसानों को कृषि इनपुट अनुदान भेज कर भागलपुर अव्वल
सितंबर में आयी बाढ़ से जिले में 6594.30 हेक्टेयर खेत में खरीफ फसल की क्षति हुई थी. क्षति की भरपायी के लिए 11 करोड़ 47 लाख 48452 रुपये डीबीटी के माध्यम से भागलपुर जिले के 26,599 किसानों के खाते में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने भेजा. 26,599 किसानों के खाते में फसल क्षति मुआवजा (कृषि इनपुट अनुदान) भेज कर भागलपुर जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा.
सितंबर में आयी बाढ़ से जिले में 6594.30 हेक्टेयर खेत में खरीफ फसल की क्षति हुई थी. क्षति की भरपायी के लिए 11 करोड़ 47 लाख 48452 रुपये डीबीटी के माध्यम से भागलपुर जिले के 26,599 किसानों के खाते में मंगलवार को मुख्यमंत्री ने भेजा. 26,599 किसानों के खाते में फसल क्षति मुआवजा (कृषि इनपुट अनुदान) भेज कर भागलपुर जिला पूरे बिहार में अव्वल रहा. 23,161 किसानों को कृषि इनपुट अनुदान की राशि के साथ मुजफ्फरपुर दूसरे स्थान पर रहा. बचे हुए किसानों के खाते में जल्द भेजी जायेगी राशि जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि बचे हुए शेष किसानों के आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है. जल्द ही उनके खाते में भी फसल क्षति मुआवजा की राशि भेजी जायेगी. जिले के गोपालपुर प्रखंड के सत्यापित कृषकों की संख्या 2,668, सत्यापित रकवा 748.09 हेक्टेयर, भेजी गयी राशि 12847406.98 रुपये है. गोराडीह में सत्यापित कृषकों की संख्या 2305,687.16 हेक्टेयर सत्यापित रकवा और भेजी गयी राशि 11703500.56 रुपये है. कहलगांव प्रखंड के सत्यापित कृषकों की संख्या 5,225, सत्यापित रकवा 1593.40 हेक्टेयर, भेजी गयी राशि 27795083.24 रुपये है. नाथनगर प्रखंड के 1,627 कृषकों के 321.64 हेक्टेयर जमीन के लिए भेजी गयी राशि 5065258.09 रुपये है. पीरपैंती प्रखंड के 5,107 कृषकों को मिला मुआवजा पीरपैंती प्रखंड के 5,107 कृषकों के 1055.75 हेक्टेयर रकवा के लिए भेजी गयी राशि 18844331.34 रुपये है. रंगरा चौक प्रखंड के 2,287 कृषकों के 640.27 हेक्टेयर रकवा के लिए भेजी गयी राशि 10949236.55 रूपये है. सबौर प्रखंड के 3,058 कृषकों के 540.88 हेक्टेयर रकवा के लिए भेजी गयी राशि 9927914.40 रुपये है. शाहकुंड प्रखंड के 1,349 कृषकों के 266.15 हेक्टेयर सत्यापित रकवा के लिए भेजी गयी राशि 4610949.24 रूपये है. सुलतानगंज प्रखंड के 2,973 कृषकों के 740.96 हेक्टेयर रकवा के लिए भेजी गयी राशि 13004772.19 रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है