नेशनल डांस प्रतियोगिता में भागलपुर की साक्षी को दूसरा स्थान
61वां नेशनल रावा डांस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
रांची में आयोजित 61वां नेशनल रावा डांस प्रतियोगिता में मिरजानहाट रेलवे कॉलोनी निवासी साक्षी सोनी ने शानदार प्रदर्शन कर दूसरा स्थान पर किया. सोनी अब अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. साक्षी ने बताया कि वह शरण्या नृत्य कला केंद्र की छात्रा है. वह केंद्र की निदेशक नीना एस प्रसाद से नृत्य सीख रही हैं. इस प्रतियोगिता का आयोजन दि रिनाइसेंस आर्टिस्ट एंड राइटर एसोसिएशन (आरएडब्ल्यूए) की ओर से किया गया. इसमें मैंने भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति बिहार की ओर से दी. इस प्रतियोगिता में भारत समेत रूस, किर्गिस्तान, ताइवान, नेपाल, कजाखकिस्तान, वियतनाम, यूके, अमेरिका, भूटान, ऑस्ट्रेलिया व जापान के कलाकार शामिल हुए. इस सफलता से साक्षी के पिता संतोष कुमार सिंह व माता रितु कुमारी काफी खुश हैं. साक्षी ने बताया कि छह माह बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेंगी. अब पासपोर्ट व वीजा की तैयारी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है