Bhagalpur news महाकुंभ स्नान के लिए सुलतानगंज से श्रद्धालु का जत्था रवाना

सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम यात्रा संघ के तत्वावधान में सोमवार को महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु का जत्था रवाना हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:15 AM

सुलतानगंज अजगैवीनाथ धाम यात्रा संघ के तत्वावधान में सोमवार को महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालु का जत्था रवाना हुआ. सोमवार को सुलतानगंज स्टेशन पर नप सभापति राजकुमार गुड्डू, बीडीओ संजीव कुमार, स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह ने श्रद्धालुओं को फूल माला पहना कर स्वागत कर रवाना किया. पूर्व पार्षद दीपांकर प्रसाद ने बताया कि लगभग 20 से अधिक लोगों का जत्था हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से प्रयागराज के लिए प्रस्थान किया. बताया कि सुलतानगंज के विकास की कामना को लेकर महाकुंभ में डुबकी लगाने की बात कहा. मौके पर स्वागत के दौरान पार्षद संजय कुमार चौधरी, विनोद कुमार, रूबी देवी सहित प्रेम प्रभात सिन्हा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version