16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई तक गेस्ट शिक्षकों की नहीं हुई नियुक्ति

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई में पूरी नहीं होने पर नये गेस्ट शिक्षकों का पैनल रद्द हो सकता है.

टीएमबीयू में गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई में पूरी नहीं होने पर नये गेस्ट शिक्षकों का पैनल रद्द हो सकता है. बताया जा रहा है कि विवि में जुलाई में गेस्ट शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को एक साल पूरा हो जायेगा. गेस्ट शिक्षकों का फाइनल पैनल जारी नहीं किया जा सका है, जबकि साइंस व कॉमर्स संकाय के विषयों में गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया 2023 में ही हो चुकी है. केवल उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट आना बाकी है. इसके अलावा आर्ट्स संकाय के विषयों के लिए गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की प्रक्रिया होनी बाकी है. विवि में कई विषयों में नहीं है शिक्षक विवि के एक अधिकारी ने कहा कि विवि में कई विषयों में शिक्षक नहीं हैं. कुछ विषयों के शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर बन गये हैं, तो उनकी नियुक्ति दूसरे विवि में हो गयी है. ऐसे में उन विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षक कम पड़ गये हैं. जुलाई से नये सत्र की पढ़ाई शुरू होगी. दूसरी ओर राजभवन को एकेडमिक व परीक्षा कैलेंडर भेजा गया है. ऐसे में उसका पालन नहीं किया जाता है, तो विवि को आगे परेशानी हो सकती है. रजिस्ट्रार की गलती के कारण नहीं हो रही नियुक्ति : सीनेटर विवि के सीनेट सदस्य मुजफ्फर अहमद ने कहा कि रजिस्ट्रार की गलती के कारण गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि रोस्टर के तहत आरक्षण का पालन किया गया है. इसके बाद भी पूर्व के रजिस्ट्रार व वर्तमान के रजिस्ट्रार प्रक्रिया पूरी करने में बाधा डाल रहे हैं. सीनेटर ने आरोप लगाया है कि रजिस्ट्रार के योगदान देने से पांच माह लगभग पूरा होने जा रहा है. गेस्ट शिक्षक का रिजल्ट सहित कई महत्वपूर्ण फाइल उनके कार्यालय में लंबित है. कोट लीगल एडवाइस व सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया जायेगा. साथ ही आर्ट्स संकाय के विषयों के लिए गेस्ट शिक्षक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू भी लिया जायेगा. प्रो जवाहर लाल, कुलपति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें