मुहर्रम जुलूस के दौरान शाहजंगी मेला मैदान में युवक को पैर में लगी गोली, भर्ती

मुहर्रम जुलूस के दौरान शाहजंगी मेला मैदान में युवक को पैर में लगी गोली, भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:30 PM

हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मेला मैदान में बुधवार देर रात मुहर्रम जुलूस और पहलाम देखने के लिए पहुंचे एक युवक को पैर में गोली लग गयी. देर रात उसे घायल अवस्था में मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया. गुरुवार को भी उसका इलाज चल रहा था. युवक इशाकचक क्षेत्र के बरहपुरा का रहने वाला शहादत अली है. गुरुवार को उसकी स्थिति ठीक थी. चिकित्सकों ने भी उसे खतरे से बाहर बताया. युवक ने बताया कि गोली उसके पैर में लग कर आर पार हो गयी. अस्पताल में भर्ती शहादत अली ने बताया कि बुधवार रात वह अपने इलाके से मुहर्रम जुलूस लेकर पहलाम के लिए शाहजंगी आया था. पहलाम के बाद वह मेला देखने के लिए वहीं मेला मैदान चला गया. इस दौरान वह थक कर एक सीढ़ी पर चढ़कर बैठ गया. एकाएक उसके पैरों में गोली लग कर आर पार हो गयी. घायल युवक शहादत अली ने बताया कि गोली किसने चलायी और कहां से आयी उसे जानकारी नहीं है. उसने इस बात की भी जानकारी दी कि जुलूस के दौरान कई असामाजिक युवक भी वहां पहुंचे थे, जिनके पास हथियार भी था. मामले को लेकर हबीबपुर पुलिस ने युवक का बयान लेकर जांच करने की बात कही. ट्रैक्टर चोरी के आरोपित को पकड़ पुलिस को सौंपा मिरजानहाट इलाके में गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर चोरी के आरोपित को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई एक ट्रैक्टर के सिलसिले में पुलिस एक आरोपित को ढूंढते हुए मिरजानहाट पहुंची थी. जहां पुलिस आरोपित नहीं पकड़ सकी. इसके बाद गुरुवार को स्थानीय लोगों ने ही चोर को पकड़ लिया और लोदीपुर पुलिस को इसकी सूचना देकर उनके हवाले कर दिया. शराब के नशे में प्रताड़ित कर रहे पति को पुलिस के हवाले किया बरारी थाना क्षेत्र के संतनगर में गुरुवार देर शाम एक शराबी अपनी पत्नी को पीट रहा था. इसकी शिकायत पत्नी ने फोन कर बरारी पुलिस को दी. इसके बाद बरारी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपित पति को पकड़ लिया. अल्कोहल टेस्ट में गिरफ्तार आरोपित छोटू यादव के शराब पीने की पुष्टि हुई. मायागंज इलाके में शराब पीकर हंगामा करते बिट्टू नामक युवक को भी देर शाम पकड़ा था. इधर इशाकचक पुलिस ने शराब के एक मामले में गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version