9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guru Purnima: महर्षि मेंही आश्रम में संतों ने दिए प्रवचन, विभिन्न स्थानों से पहुंचे श्रद्धालु

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम में महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां संतों ने प्रवचन दिए, जिसे विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने सुना. इस दौरान सहकारिता सह वन-पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार भी यहां पहुंचे और आचार्यश्री हरिनंदन बाबा से आशीर्वाद लिया तथा पुष्पांजलि अर्पित की

Guru Purnima: एक गुरु पर अटल विश्वास, अचल भरोसा और निष्कपट भक्ति से ही मनुष्यों का कल्याण होगा. गुरु द्वारा बताए मार्ग पर चलें, तभी कल्याण होगा. बिना गुरु की कृपा के जीवन का उद्धार संभव नहीं है. उक्त बातें गुरुसेवी भगीरथदास महाराज ने रविवार को प्रवचन करते हुए कही. मौका था अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से महर्षि मेंहीं आश्रम, कुप्पाघाट में गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर आयोजित गुरु की महिमा, सद्गुरु के व्यक्तित्व-कृतित्व पर संतों के प्रवचन कार्यक्रम का. प्रातः ध्यानभ्यास के बाद भजन-कीर्तन एवं स्तुति-विनती हुई. आठ बजे पुष्पांजलि का कार्यक्रम हुआ.

इसी दौरान आचार्यश्री हरिनंदन बाबा, गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज, स्वामी प्रमोद बाबा, अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, मुकेश जायसवाल, महामंत्री दिव्य प्रकाश, मनु भास्कर, जयप्रकाश यादव, अजय जायसवाल, रामानंद यादव, अरुण भगत, अवधेश यादव, राम कुमार ने भी महर्षि मेंहीं व महर्षि संतसेवी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की.

गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए हुआ महोत्सव

स्वागत भाषण महासभा के महामंत्री दिव्य प्रकाश ने प्रस्तुत किया और कहा कि गुरु शिष्य परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए यह महोत्सव मनाया जा रहा है. यह हरेक मत व पंथ के लिए जरूरी है. मंच का संचालन आशीष कुमार ने किया. इससे पहले दोपहर दो बजे पुनः स्तुति स्वामी रविंद्र बाबा द्वारा एवं सद्गग्रंथ का पाठ किया गया. स्वामी प्रमोद बाबा ने कहा कि जीव को शांति दिलाने वाले एवं जीवों का परम कल्याण करने वाले गुरु ही हैं.

स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज ने कहा कि धर्म शास्त्रों में गुरु पूजा की विस्तृत चर्चा है. दान, ध्यान, तीर्थ सब कर लेने से भी वह लाभ नहीं होता, जो गुरु पूजा से है. स्वामी संजीवानंद बाबा ने कहा कि कलियुग में गुरु के बिना कोई भवसागर को पार नहीं कर सकता.

रविंद्र बाबा ने कहा कि किसी शास्त्र में पढ़कर किसी मंत्र जप करने से कोई लाभ नहीं होता है अतः अपने जीवन में गुरु का वरण करके ही किसी मंत्र का जाप करना चाहिए. अनिल बाबा ने कहा कि गुरु नर के रूप में नारायण होते हैं.

स्वामी विद्यानंद बाबा ने कहा कि हमलोग बड़भागी हैं, जो सच्चे संत सदगुरु महर्षि मेंहीं गुरु के रूप में सहज ही मिले. अन्यथा सच्चे गुरु का मिलना मुश्किल है. नंदन बाबा, नवीन बाबा, महेंद्र बाबा आदि ने भी प्रवचन किया. इस मौके पर पंकज बाबा, रमेश बाबा, कृष्ण बल्लभ बाबा, संजय बाबा, अमित कुमार, सूरज, कुमार गौरव आदि उपस्थित थे.

दिन भर चला भंडारा

आश्रम के भोजनालय में सुबह 11 बजे भंडारा शुरू हुआ और दिनभर चलता रहा. श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी व अन्य व्यंजन का महाप्रसाद बांटा गया. इधर गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज के प्रधान सेवक संजय बाबा ने बताया कि गुरुसेवी भगीरथ दास महाराज से 220 लोगों ने गुरु दीक्षा ग्रहण किया.

देशभर के सत्संगियों ने गुरु का लिया आशीर्वाद

महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में शनिवार से ही लोगों का आना शुरू हो गया था. भागलपुर के अलावा बेगूसराय खगड़िया, मुंगेर, बांका, पूर्णियां, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, मुंबई, नेपाल, दिल्ली, कोलकाता आदि के सत्संगियाें ने पहुंचकर गुरु का आशीर्वाद लिया. दिल्ली से अर्चना कुमारी, निशा अग्रवाल, मुंबई से सत्या, दीपक कुमार, कोलकाता के रमेश प्रसाद, नेपाल के सदानंद प्रसाद, विरेंद्र साह, परशुराम चतुर्वेदी आदि पहुंचे थे.

Also Read: TMBU में बवाल, कुलपति पर जानलेवा हमला, छात्रों ने बॉडीगार्ड से की मारपीट, वर्दी फाड़ी

सहकारिता सह वन-पर्यावरण मंत्री ने पर्यावरण संतुलन को लेकर की पौधरोपण की अपील

सहकारिता सह वन-पर्यावरण मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वर्तमान आचार्यश्री हरिनंदन बाबा से आशीर्वाद लिया. हरिनंदन बाबा ने उन्हें धार्मिक पुस्तकें व प्रसाद प्रदान किया. इससे पहले गुरु निवास में सद्गुरु को पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान सत्संगियों से मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण की अपील की.

पांच सत्संगियों की चेन स्नेचिंग, एक लड़की रंगे हाथ पकड़ी गयी

आश्रम परिसर में पांच सत्संगियों की चेन स्नेचिंग हो गयी. इसे लेकर सत्संगी परेशान हो गये. महासभा के मंत्री मनु भास्कर ने बताया कि महासभा की ओर से सोना-चांदी व हीरा का आभूषण पहनकर नहीं आने को कहा गया है. बावजूद इसके महासभा की तत्परता से चोर को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. एक लड़की चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel