Bhagalpur ज्ञान प्रभात पत्रिका का हुआ विमोचन
जगदीशपुर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में शनिवार को ज्ञान प्रभात पत्रिका का विमोचन किया गया
जगदीशपुर प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में शनिवार को ज्ञान प्रभात पत्रिका का विमोचन किया गया. पत्रिका के संपादक डॉ मिथिलेश कुमार ने बताया कि पत्रिका का मुख्य विषय शिक्षक नैतिक शिक्षा का ज्ञान विद्यालय में बच्चों को कैसे देते हैं. उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय में जिले के 150 से अधिक शिक्षकों ने अपने खाली समय का सदुपयोग करते हुए नैतिकता पर चिंतन मंथन किया और अपने-अपने विचार प्रकट किये. जिसे ज्ञान प्रभात पत्रिका में लिपिबद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि एक शिल्पकार के रूप में शिक्षक बच्चों को गढ़ते हैं, माली की भांति देख-रेख करते हैं. वह एक नेतृत्वकर्ता, मार्गदर्शक एवं परामर्शदाता के रूप में होते हैं और इस लिहाज से शिक्षकों का उद्देश्य सिर्फ पाठ्यक्रम पूरा कराना नहीं होता है, बल्कि नैतिक दृष्टि से पूर्ण मनुष्य बनना उनकी जिम्मेदारी होती है. पत्रिका में प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय के व्याख्याता नीरज कुमार, नंदकिशोर कुमार के साथ प्रोजेक्ट बालिका उमावि सैदपुर गोपालपुर के शिक्षक मोहन पंडित, उमावि बाबू टोला कमला कुंड गोपालपुर की शिक्षिका कुमारी पिंकी, एसबीसी उवि लत्तीपाकर धरहरा के शिक्षक निखिलेश क्रांति आदि के विचारों को पत्रिका में प्रमुख रूप से स्थान दिया गया है.
छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन
जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय फुलवरिया में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण में भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंड के उच्च माध्यमिक शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे थे. यह प्रशिक्षण शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार के तत्वावधान में चलाया जा रहा है. इसमें विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय आधारित आकलन एवं संचार तकनीक आधारित प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन सभी प्रशिक्षुओं ने अपने प्रशिक्षक एवं अन्य लोगों का स्वागत किया. निखिलेश क्रांति ने मंच ने संचालन किया तथा समारोह में प्राचार्य राहुल पटेल, प्रशिक्षण प्रभारी नंदकिशोर कुमार सहित अन्य सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण संस्थान में कार्यरत तमाम शिक्षकेतर कर्मचारी व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया. मौके पर प्रशिक्षक नीरज कुमार, शुभम सुहानी, लाल सत्यपाल, शेखर कुमार, बबीता कुमारी, निमित्त कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, ईशान कुमार, राजीव कुमार, रानी कुमारी, श्वेता कुमारी के साथ प्रशिक्षु के रूप में डॉ मिथिलेश कुमार, दिव्यांशु कुमार, डॉ अन्नपूर्णा कुमारी , कुमारी पिंकी, डॉ नीरज कुमार शर्मा, डॉ दीपक कुमार, डॉ उषा किरण, प्रशांत कुमार राजाराम पंडित, मोहन कुमार पंडित, अमन कुमार सिंह ,नंदन प्रियदर्शी, निधि कुमारी, रश्मि भारती, मंजित कुमार गुप्ता, प्रीति कुमारी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है