हाइवा ने दिव्यांग को कुचला, मौत

आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच-80 के पास शौच के लिये जा रहे दिव्यांग को हाइवा ने कुचल दिया और मौके पर उसकी मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:46 PM

थाना क्षेत्र के आमापुर त्रिमुहान के पास एनएच-80 के पास शौच के लिये जा रहे दिव्यांग को हाइवा ने कुचल दिया और मौके पर उसकी मौत हो गयी. दिव्यांग के मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने एनएच-80 को जाम कर दिया. मृतक की पहचान आमापुर त्रिमुहान निवासी आनंदी मंडल (60) के रूप में की गयी है. घटना बुधवार सुबह की है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मृतक की पत्नी फेकनी देवी ने बताया कि आनंदी मंडल बुधवार सुबह करीब 6 बजे अपने ट्राय साइकिल से शौच के लिए निकला था. रास्ते पर हाइवा देख वे वहीं रुक गया. लेकिन हाइवा चालक गाड़ी पीछे करने के दौरान आनंदी को कुचल दिया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने सड़क जाम कियावहीं घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के आक्रोशित परिजनों व ग्रामीण ने एनएच-80 मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं सड़क हादसे की सूचना पर कहलगांव, रसलपुर और एनटीपीसी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाया-बुझाया और सड़क जाम हटवाया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इधर, हादसे के बाद हाइवा का ड्राइवर गाड़ी मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त हाइवा को जब्त कर लिया है.

सड़क व नाला को लेकर ग्रामीणों ने नप सभापति को सौंपा ज्ञापन

फोटो सं- 7 फोटो लग जाये सर.नप क्षेत्र के वार्ड 21 पटेल नगर में रोड और नाला को लेकर ग्रामीणों ने नप सभापति राजकुमार गुड्डू को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने सड़क व नाला नहीं रहने से काफी परेशानी होने की बात कही. सभापति ने कार्यपालक पदाधिकारी से दूरभाष पर बात की. मुख्य पार्षद ने बताया कि नप ईओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या समाधान का निर्देश दिया. लोगों ने रोशनी की समस्या को लेकर मुख्य पार्षद से समस्या समाधान की मांग की. ग्रामीण को मुख्य पार्षद ने हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. मौके पर कई पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version