हाजियों का वतन वापसी 30 से
भागलपुर से हज यात्रा पर गये आजमीने हज का वतन वापसी 30 जून से शुरू हो जायेगा
भागलपुर से हज यात्रा पर गये आजमीने हज का वतन वापसी 30 जून से शुरू हो जायेगा. हज कार्यकर्ता हाजी उमर फारूक ने कहा कि हाजियों का जत्था मदीना व मक्का से 27 जून को उड़ान भरेगा, जो 28 जून को कोलकाता पहुंचेंगे. 29 जून को कोलकाता से ट्रेन से चलेंगे, जो 30 जून को भागलपुर पहुंचेंगे. उधर, अरहम ट्रेस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने कहा कि हाजियों का जत्था वापस वतन लौटने पर भागलपुर स्टेशन पर स्वागत किया जायेगा. ——————— विवि के पेंशनधारियों को मिलेगी छह माह के पेंशन की राशि टीएमबीयू के पेंशनधारियों को जल्द पेंशन की राशि मिलेगी. जनवरी से जून तक का एक साथ पेंशन की राशि का भुगतान खाता में किया जायेगा. विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र कहा कि पहले पेंशनधारियों को पेंशन राशि एक साथ छह माह की मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि इसी माह में विवि के कर्मियों को भी फरवरी से जून तक वेतन भी दिया जायेगा. इस दिशा में काम तेजी से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वेतन का भुगतान और पहले कर दिया जाता. लेकिन 25 जून के बाद पांच माह तक का वेतन भुगतान किया जायेगा. ——————– वेतन कटौती वापस लेने की मांग को लेकर रजिस्ट्रार से मिले टीएमबीयू के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल मंगलवार को रजिस्ट्रार से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा. कर्मचारी जगन्नाथ झा ने रजिस्ट्रार से वेतन कटौती वापस लेने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने सारे दस्तावेज के साथ वेतन सत्यापन कोषांग को भेजा था. कुछ का वेतन सत्यापित सही होकर आ गया. जबकि चार दर्जन से अधिक कर्मचारियों का वेतन में अभी भी गड़बड़ी है. कर्मचारियों ने वेतन कोषांग से गड़बड़ी को सुधार कराने की मांग की. उधर, रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा है कि वेतन कटौती में सुधार के लिए पटना स्थित कोषांग को रिमाइंडर भेजा जायेगा. मौके पर रविंद्र यादव, विनोद झा, विनोद मंडल, सिकंदर सिंह, रामदेव सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है